रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के विवाह की खबर ने बॉलीवुड के कुंवारों और कुंवारियों के दिल की धड़कन बढ़ा दिया है।विवाहित जोड़े स्टार नही बने रह सकते, अब यह भ्रम टूट चुका है।
रणबीर-आलिया से पहले इस साल में कैटरीना कैफ- विकी कौशल ने विवाह करके इस सोच को तोड़ा है कि विवाहित लोग स्टार नही रह सकते। उनसे पहले वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को जीवन संगिनी बनाया था।
विद्या बालन, कैटरीना, विकी, वरुण, रणबीर और आलिया ने विवाह की खबरों के बाद भी अपनी स्टारी हैशियत को बरकरार रखा है। यानी- दर्शक सच को स्वीकारने लगे हैं कि कलाकार बस कलाकार होता है, उसके अगले बगल में झांकने का कोई मतलब नहीं।
शहनाई बजे ना बजे...! फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जो नाम विवाह करने की कवायद में सबसे आगे हैं और जिनको देखकर लगता है ये 'विवाहितों' से अधिक एक दूसरे के हो चुके हैं, वे हैं- अर्जुन कपूर-मलाइका अरोरा, अली फ़ज़ल-ऋचा चड्ढा, सुष्मिता सेन-रोहमान शाल, अरबाज खान- जॉर्जिया एण्ड्रीयानी आदि।
इनकी शादी बंधन की खबर जब भी आएगी कोई चौकाने वाली बात नही होगी। वैसे भी, कोरोना महामारी में जब सितारे घर मे रहने की विवशता के शिकार थे, ज्यादा समय अपनी 'उनकी' कम्पनी में ही बिताए हैं। यही वजह है बॉली और टॉली उद्योग में 2020 और 2021 में विवाह सबसे अधिक हुए हैं। वरुण धवन-नताशा, फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर, काजल अगरवाल - गौतम किचलु, विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर, लव रंजन-अलीशा वैद, करिश्मा तन्ना-वरुण वेंगेरा तथा नेहा कक्कर, गौहर खान आदि ने लॉक बंदी के समय मे ही विवाह- बंधन में अपने को बांधा है।
साल 2022 में जो विवाह हो सकते हैं उनमें चर्चित नाम हैं- कृति खरबंदा- पुलकित सम्राट, तारा सुतरिया-अदर जैन, टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी, अर्जून कपूर-मलाइका अरोरा, सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा अडवाणी आदि। हम यहां बॉलीवुड के मोस्ट इलीजिबल बैचलर सलमान खान को अपवाद मानकर खामोश हैं!
बेशक अब शादी सुदा होने से कलाकार के कैरियर पर कोई फर्क नही पड़ता।यही वजह है रणवीर-आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माताओं ने अपने स्टार्स को अनुमति दे दिया कि जाओ शादी कर लो।
दर्शकों को कोई फर्क नही पड़ता। इसी सोच के चलते सिनेमा और टीवी की दुनिया के कई और कलाकार गुन गुना रहे हैं- दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे। देखना होगा क्या 2022 में इनके घरों में शहनाई गूंजती है?