Advertisment

World Chocolate Day: कलाकारों ने चॉकलेट से अपने प्यार और इससे जुड़ी खुशनुमा यादों के बारे में बताया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
World Chocolate Day: कलाकारों ने चॉकलेट से अपने प्यार और इससे जुड़ी खुशनुमा यादों के बारे में बताया

चॉकलेट से हम इंसानों का प्यार कई साल पहले शुरू हुआ था और आज भी हर उम्र एवं क्षेत्र के लोग इसका भरपूर आनंद उठाते हैं. इस वल्र्ड चॉकलेट डे पर &TV के कलाकारों ने चॉकलेट को लेकर अपने प्यार एवं इससे जुड़ी खुशनुमा यादों के बारे में बात की. इन कलाकारों में शामिल हैं- आयुध भानुशाली ('दूसरी माँ' के कृष्णा), गज़ल सूद ('हप्पू की उलटन पलटन' की कैट सिंह) और विदिशा श्रीवास्तव ('भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी). 

आयुध भानुशाली ऊर्फ 'दूसरी माँ' के कृष्णा ने कहा, "यदि मेरी मां इजाजत दें, तो मैं एक दिन में ही चॉकलेट के पांच से छह बार्स तक खा सकता हूं (हंसते हैं). चॉकलेट के लिये मेरे प्यार को देखते हुये, वह हमेशा इन्हें मुझसे छिपा कर रखती हैं, लेकिन मैं उसे ढूंढ ही लेता हूं. मुझे याद है कि मेरे बर्थडे पर उपहार के रूप में मुझे ढेर सारे चॉकलेट मिले थे और मेरी मां ने उन्हें सूटकेस में छिपा दिया था. बाद में, जब मैंने अपनी मां से एक चॉकलेट बार मांगा, तो वह एक शर्त पर देने के लिये राजी हुई कि मैं समय पर सोने चला जाऊंगा. उसके बाद जब उन्होंने सूटकेट खोला, तो देखा कि उसमें एक-दो चॉकलेट ही थे. शुरूआत में उन्हें लगा कि उन्होंने चॉकलेट्स कई और रख दिये होंगे और उन्होंने ढूंढना शुरू किया. उन्हें इस तरह चॉकलेट ढूंढते देखकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया और जोर-जोर से हंसने लगा. अब वह इस बात का ख्याल रखती हैं कि मैं ढेर सारी चॉकलेट नहीं खाऊं. मुझे पूरा यकीन है कि चॉकलेट से जुड़ी ऐसी मजेदार यादें हर किसी के पास होंगी. मेरी तरफ से सभी लोगों को वल्र्ड चॉकलेट डे की ढेर सारी शुभकामनायें." 

गज़ल सूद ऊर्फ 'हप्पू की उलटन पलटन' की कैट सिंह ने कहा, "चॉकलेट और मेरा एक अटूट बंधन है. मुझे चॉकलेट इतना पसंद है कि यदि कोई मुझसे अपना काम करवाना चाहता है, तो मुझे डाॅर्क चॉकलेट की रिश्वत देनी होगी (हंसती हैं). मुझे याद है कि अपने काॅलेज के दिनों में चॉकलेट डे पर मुझे किसी अनजान शख्स से 50 अलग-अलग तरह के चॉकलेट मिले थे. उसे देखकर मैं बहुत खुश हुई थी. मेरे दोस्त मुझे इस बात को लेकर छेड़ने लगे थे और कहते थे कि मेरा कोई सीक्रेट प्रशंसक है, लेकिन वह वाकई में बहुत प्यारा उपहार था. हालांकि, उस दिन वह चॉकलेट्स मुझे किसने दिये थे, यह आज भी रहस्य है. मैं वाकई में उस शख्स का मेरी जिंदगी का 'विल्ली वोंका' बनने के लिये दिल से शुक्रिया कहना चाहती थी. लेकिन वह इंसान आज तक मुझे नहीं मिला. मेरा मानना है कि चॉकलेट का स्वाद चखने से कोई भी खुद को नहीं रोक सकता है. इसलिये, इस खास दिन का जश्न मनाइये और अपने दोस्तों एवं परिवार वालों पर अपना प्यार बरसाते हुये उन्हें उपहार में चॉकलेट दीजिये." 

विदिशा श्रीवास्तव ऊर्फ 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी ने कहा, "मैं चॉकलेट और इसके स्वाद की बहुत बड़ी दीवानी हूं. माॅनसून में हाॅट चॉकलेट का आनंद लेना मेरा एक पसंदीदा काम है. मुझे कभी भी चॉकलेट की क्रेविंग हो सकती है और मैं चॉकलेट का इस्तेमाल कर कुछ मजेदार और मीठा काॅम्बिनेशन्स बनाने की कोशिश करती रहती हूं. मुझे याद है कि एक बार मैं आउटडोर शूट के लिये एक जगह गई थी, जो शहर से थोड़ी दूर था. मैंने अपनी टीम से पूछकर पता किया कि वहां पर आस-पास कोई दुकान है क्या, जहां पर मुझे कुछ चॉकलेट्स मिल जायें. लेकिन बहुत देर हो चुकी थी और बाजार बंद था. मैंने अपने दिमाग को भटकाने की कोशिश की, लेकिन चॉकलेट पर से अपना ध्यान नहीं हटा पा रही थी. बाद में अपने कमरे में, मैंने देखा कि फाॅयल पेपर में लपेटकर दो छोटे-छोटे होममेड चॉकलेट और कुछ बिस्किट्स रखे थे. फिर मैंने उन चॉकलेट्स को पिघलाया, उसमें थोड़ा दूध डाला और बिस्किट्स की लेयर्स पर डाला. मैं जब यह सब कर रही थी, तो रात के 2 बजे थे और मुझे अहसास हुआ कि चॉकलेट की अपनी क्रेविंग्स को दूर करने में मुझे लगभग तीन घंटे लगे. तो हां, कई लोगों की तरह, मुझे भी चॉकलेट से बेइंतहां प्यार है."

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ &TV पर! 

Advertisment
Latest Stories