दो सालों से बंद पड़े भोजपुरी सिनेमा के बाजार में सबसे अधिक ऑनलाइन फिल्में देखी गयी हैं यश कुमार की, कहा जाने लगा है उनको यूनिक फिल्मों का स्टार By Mayapuri Desk 05 Apr 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर -माधुरी राय कोविड की महामारी के बाद जब पूरा फिल्म उद्योग बंद पड़ा था, सिर्फ टीवी और ऑनलाइन ही साधन था फिल्में देखने के लिए। भोजपुरी फिल्में तो ओटीटी पर कम, टेलीविजन पर ज्यादा देखी गयी हैं। थिएटर्स में कुछ भोजपुरी फिल्मे रिलीज तो हुई लेकिन दर्शक पहुच नही पाए। लिहाजा कुछ फिल्मो को छोड़ के फिल्मे रिलीज करने में लगा हुआ पैसा भी वापस नही आ सका। ऐसे में एक स्टार था जिसकी फिल्में टीवी पर खूब देखी गयी हैं।ये स्टार थे यश कुमार! शायद यही वजह है कि इनदिनों जब उद्योग खुल चुका है यश की पहचान बॉलीवुड में यूनिक स्टार के रूप में बन गयी है। बात बीते दो वर्षों की की जाए तो यश भोजपुरी फ़िल्म उद्योग के एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरी है। ये साबित करती है कि यूनिक स्टार यश कुमार सब पर भारी हैं। वर्ष 2021 की सिर्फ बात की जाए तो यश भोजपुरी फ़िल्म उद्योग के एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्मे सबसे ज्यादा देखी गयी। यश कुमार ने दिलदार सांवरिया, राजाजी आई लव यू, दरिया दिल, दिल लागल दुपट्टा वाली से, बलम रसिया, सपेरा, हीरो गमछावाला जैसी सुपर हिट फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इन फिल्मों में दर्शकों ने उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया और उनकी फिल्मों के लिए वे बेसब्री से इंतजार रहने लगा। यश कुमार के इन सब फिल्मों की खास बात ये रही कि उनकी फिल्मों को सभी वर्ग के दर्शकों ने पसंद किया। यश की फिल्में हमेशा कथा प्रधान रही। फिर क्या था उनपर यूनिक स्टार का तमगा भी लग गया। यश ने एक से बढ़कर एक फिल्में की,जिनमें लागी तोहसे लगन, इच्छाधारी, रंगदारी टैक्स, एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान, कसम पैदा करने वाले की, लुटेरे, रुद्रा, मेंहदी लगा के रखना 2, नागराज, डॉन, बिटिया छठी माई के, परवरिश, छोटकी ठकुराईन, तू 16 बरस की मैं 17 बरस का, इच्छाधारी नाग, वचन, प्यार हमारा अमर रहेगा, कसम पैदा करने वाले की 2, लालटेन प्रमुख थी। इतना ही नहीं, यश कुमार ने शंकर, मोहब्बत की जंग, हिरोइन नम्बर 1, दामाद जी किराये पर हैं, मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट, कुदरत, बेटी नम्बर 1, थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार, पारो, चंदन परिणय गुंजा, नसीहत, किंग, देहाती बाबू, राखी, राखिह लाज हमार, पति पत्नी और भूतनी, घरवाली बाहरवाली 2, दंडनायक, बिटिया छठी माई के 2, लाडो, कहानी, भूल भुलैया जैसी फिल्में की और सबों का दिल जीत लिया। #Yash Kumar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article