Advertisment

कुमार विश्वास ने स्वर्ण स्वर भारत के कंटेस्टेंट सुखदीप घारू से कहा, ‘‘आप मास्टर सलीम की धुन के बिल्कुल करीब हैं”

New Update
कुमार विश्वास ने स्वर्ण स्वर भारत के कंटेस्टेंट सुखदीप घारू से कहा, ‘‘आप मास्टर सलीम की धुन के बिल्कुल करीब हैं”

ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह का पहला भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ प्रस्तुत किया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाता है। दर्शकों को भी इस शो में बहुत मजा आ रहा है, जो उन्हें कुछ शानदार अंतरों और दिल छू लेने वाले भक्ति संगीत के जरिए अपनी-सी लगने वाली कहानियां दिखा रहा है।

publive-image

जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी शानदार और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का मन मोह लिया है, वहीं इस वीकेंड मोगा (पंजाब) से आए सुखदीप घारू ‘आज होना दीदार मैंया दा‘ गाकर सबका दिल जीत लंेगे। यह सुनकर इस रियलिटी शो के जजेस, जिनमें मशहूर कवि कुमार विश्वास और पद्मश्री कैलाश खेर शामिल हैं, इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सुखदीप को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इतना ही नहीं, कुमार विश्वास को यह प्रस्तुति इस कदर पसंद आई कि उन्होंने सुखदीप की तुलना मास्टर सलीम से तक कर दी।

publive-image

कुमार विश्वास ने कहा, ‘‘पंजाबी संगीत ऊर्जा और उत्साह से भरा होता है और हमें आपकी सभी परफॉर्मेंस में यह देखने को मिलता है। हालांकि ये गीत निश्चित रूप से आसान नहीं है, लेकिन आपने इसे बहुत अच्छे से गाया। असल में, मुझे लगता है आप मास्टर सलीम की धुन के बिल्कुल करीब हैं। आपकी परफॉर्मेंस इतनी बढ़िया थी कि मुझे ऐसा लगा जैसे वो खुद ये गीत गा रहे हों। मैं कहना चाहूंगा कि ये गीत बड़ी खूबसूरती के साथ भारतीय संस्कृति की झलक दिखाता है, जहां सभी दुर्गियाना मंदिर और दरबार साहेब में श्रद्धा से अपना सिर झुकाते हैं। सेट पर आपको सुन रहे सभी लोगों ने इस मधुर गीत का आनंद लिया और आपने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।‘‘

publive-image

जहां सुखदीप की परफॉर्मेंस दर्शकों को रोमांच से भर देगी, वहीं आप भी इस शो में सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की खूबसूरत परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए।

publive-image

हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की शानदार ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Advertisment
Latest Stories