कैलाश खेर ने स्वर्ण स्वर भारत के कंटेस्टेंट आकाश शर्मा से कहा, ‘‘आप सोनू निगम से काफी मिलते-जुलते हैं‘‘

New Update
कैलाश खेर ने स्वर्ण स्वर भारत के कंटेस्टेंट आकाश शर्मा से कहा, ‘‘आप सोनू निगम से काफी मिलते-जुलते हैं‘‘

ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह के पहले भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के  प्रीमियर के साथ सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभूतपूर्व उत्सव मनाता है। असल में दर्शक भी इस शो का काफी आनंद ले रहे हैं, जो उन्हें दोहों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सुनाई जाने वाली जानी-पहचानी सी कथाओं के जरिए अपनी जड़ों से जोड़ता है।

publive-image

जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी असाधारण और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, वहीं इस वीकेंड रेवारी (हरियाणा) से आए आकाश शर्मा ‘राधिका तूने बांसुरी चुराई‘ गीत प्रस्तुत करके सभी का दिल चुरा लेंगे। असल में स्वर्ण स्वर भारत में शूटिंग के दौरान पद्मश्री कैलाश खेर, पद्मश्री सुरेश वाडकर एवं मशहूर कवि कुमार विश्वास समेत सभी जज उनकी परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आकाश को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। लेकिन इतना ही नहीं! कैलाश खेर ने तो उनकी तुलना लेजेंडरी सिंगर सोनू निगम से तक कर दी।

publive-image

कैलाश खेर बताते हैं, 'मैं स्वर्ण स्वर भारत में आपकी हर परफॉर्मेंस में आपको पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ देखता हूं। आपके व्यक्तित्व का सबसे आकर्षक पक्ष यह है कि आप सोनू निगम की तरह हैं। आप बिल्कुल उन्हीं की तरह सुर लेते हैं और आप उनसे काफी मिलते-जुलते हैं। मुझे लगता है कि उनकी तरह आपको भी सारी दुनिया सराहेगी। मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

publive-image

कुमार विश्वास ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक रियलिटी शो में हर कंटेस्टेंट को रॉकस्टार होना चाहिए और मेरा मानना है कि आप स्वर्ण स्वर भारत के रॉकस्टार हैं। आप वाकई दर्शकों को यह एहसास करा देते हैं कि वो आपको अपना फेवरेट आइडल मानें और मैं उम्मीद करता हूं कि आप इसे हमेशा कायम रखेंगे। आप एक संपूर्ण पैकेज हैं और मैं वाकई आपको ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा।'

जहां आकाश की परफॉर्मेंस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शो के बाकी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की सुंदर प्रस्तुतियां देखने के लिए तैयार हो जाइए। हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की बेहतरीन ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की करिश्माई परफॉर्मेंस का आनंद लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, हर रविवार शाम 7 बजे से 9 बजे तक, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Latest Stories