/mayapuri/media/post_banners/de6a7b15604ae487838609bcabe53536bb781ce59015fd70e650b60f22096b47.jpg)
जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम को कौन नही जानता। वही अगर भुवन बाम को सेलिब्रिटी यूट्यूबर कहा जाए तो गलत नही होगा। भुवन ने अपनी कॉमेडी से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। इसी बीच अब खबर है कि भुवन बाम बहुत ही जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे है। भुवन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/61ac2ec2bd3d907f6fc748252514f35c4501ce644d59c235c13fb63c74cd5178.jpg)
आपको बता दें कि, भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “मेरे ओटीटी डेब्यू के लिए आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है, आपका निरंतर सहयोग मेरे लिए हमेशा एक वरदान के रूप में रहा है, इस साल कुछ नई चीजों के साथ। इसी के साथ भुवन बाम द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के बारे में बात करे तो, पहली तस्वीर में भुवन अपनी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ की स्क्रिप्ट पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट की एक फोटो भी शेयर की है।
वहीं भुवन बाम के फैंस उनकी इस अनाउंसमेंट से काफी खुश हो गए है। अब बहुत ही जल्द भुवन बाम एक नई कहानी के साथ अपनी वेब सीरीज ताजा खबर में नजर आएंगे। इसी के साथ उनके फैंस इस न्यू प्रोजेक्ट के लिए उन्हें गुड विशेस भी दे रहे है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)