एण्डटीवी का लोकप्रिय सोशल-ड्रामा ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की‘ अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा, इमोशंस और कहानी से दिनोंदिन बेहद लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस शो में दर्शकों को बहुत जल्द एक नई कलाकार को देखने का मौका मिलेगा। टेलीविजन इंडस्ट्री में लगभग तीन दशक तक काम चुकीं अनुभवी अभिनेत्री ज़ाहिदा परवीन अब गेंदा (श्रेणु पारिख) की सास अनुराधा अग्रवाल बनेंगी।
एण्डटीवी के शो घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की के बेहतरीन कलाकारों में शामिल होने से खुश ज़ाहिदा ने कहा, ‘‘यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है और मैं इसका हिस्सा बनकर प्रसन्न हूँ। इसकी कहानी ताजगी से भरी है, जिसमें अग्रसेन महाराज की शिक्षाएं और उनकी बड़ी भक्त गेंदा का उन पर असीम विश्वास दिखाया गया है, जिसके कारण वह अपनी जिन्दगी में कई तरह की बाधाओं से उभरती है। अनुराधा के किरदार को काफी लोकप्रियता मिली है और उससे हर कोई आसानी से जुड़ सकता है। वह एक गृहिणी है, जिसकी जिन्दगी अपने पति कुंदन अग्रवाल (साई बल्लाल) और परिवार के इर्द-गिर्द है। वह अग्रवाल परिवार की रीढ़ है और अपने पति के साथ मजबूती से खड़ी रहती है। उसे अपनी पारंपरिक मान्यताओं के सिस्टम पर चलना पसंद है, लेकिन गेंदा के साथ उसकी बढ़ती करीबी की वजह से उसके नजरिये में लचीलापन आया है। ऐसा पहले नहीं था, क्योंकि तब उसे बदलाव पसंद नहीं थे। अनुराधा का केवल एक लक्ष्य है अपने परिवार के मूल्यों को बरकरार रखना।’’
जाहिदा ने आगे कहा, ‘‘मैं जयपुर की हूँ और क्योंकि यह शो हमारे शहर में शूट हो रहा है, तो मेरे लिये इससे बेहतर क्या हो सकता था। यह एक तरह से घर लौटने जैसा है और इसके कलाकारों में शामिल होकर मैं बहुत उत्साहित हूँ। मेरा परिवार भी बहुत रोमांचित है और मैं उनसे मिलने और उनके साथ समय बिताने का उत्सुकता से इंतजार कर रही हूँ, क्योंकि मैं यहाँ रहूंगी। हमने यहाँ आते ही शूटिंग शुरू कर दी थी और टीम बहुत स्नेही और स्वागत करने वाली है। जैसा कि मैंने पहले कहा, इस किरदार को बहुत सराहना मिली है और अर्चना मित्तल के सांचे में ढलना आसान नहीं होगा। किसी भी कलाकार को अपनाने में दर्शकों को थोड़ा समय लगता है, और मुझे यकीन है कि वे मुझे प्यार और तारीफ देंगे। इसके अलावा, मैं हर चुनौती को मौके के तौर पर देखती हूँ, और इस नये सफर की शुरूआत से बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ।’’
ज़ाहिदा परवीन को अनुराधा अग्रवाल की भूमिका में देखिये, ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ में हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर