Zee TV's show Sa Re Ga Ma Pa: क्या आप जानते हैं, पाॅपुलर सिंगर Anu Malik बनना चाहते थे एक एक्टर?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Zee TV's show Sa Re Ga Ma Pa: क्या आप जानते हैं, पाॅपुलर सिंगर Anu Malik बनना चाहते थे एक एक्टर?

अपनेपिछले सीज़न की धमाकेदारसफलता के बाद ज़ीटीवी का प्रतिष्ठित सिंगिंगरियलिटी शो सारेगामापा 26 अगस्त 2023 को वापसी करने जा रहाहै, जिसमें हिमेश रेशमिया, नीति मोहन औरअनु मलिक बतौर जजनजर आएंगे और आदित्य नारायणइस शो को होस्टकरेंगे. 

जहांदेश भर के कंटेंस्टेंट्सटॉप 12 में जगह बनानेके लिए ऑडिशन देरहे हैं, वहीं इनमेंसे चुनिंदा लोगों ने अपनी अलगआवाज और सिंगिंग केअपने जुनून के साथ जजोंको प्रभावित कर लिया है.ऐसे ही एक कंटेस्टेंटहैं पंजाब के अनमोल, जिन्होंने 'इक कुड़ी' गाने पर अपनीशानदार परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्धकर दिया. सिंगिंग, कंपोज़िंग और राइटिंग मेंउनके बेमिसाल टैलेंट के बारे मेंजानकर जज अनु मलिकने उन्हें उनकी सिंगिंग स्किल्सके साथ-साथ एकप्रोफेशन के रूप मेंराइटिंग पर भी ध्यानदेने की सलाह दी.उन्होंने मंच पर नसिर्फ अनमोल की बेहतरीन शेरो-शायरी को सराहा बल्कियह उनके दिल कोभी छू गई. अनुमलिक ने अपना अतीतभी याद किया औरबताया कि शुरुआत मेंवो एक्टिंग में करियर बनानाचाहते थे लेकिन आखिरकारउन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखा. 

अनुमलिक ने कहा, "आपएक बढ़िया सिंगर हैं लेकिन मेरेलिए आप उससे भीबेहतर लेखक हैं. अबयह फैसला करने के लिएआपको खुद से संघर्षकरना होगा कि आपजिं़दगी में क्या बननाचाहते हैं. और मेरामानना है कि मैंजो भी करूं उसमेंअपना 100 प्रतिशत दूं. जब मैंयंग था तो मैंएक एक्टर बनना चाहता थालेकिन कुछ एक्टर्स कीखूबियां देखने के बाद मैंनेमहसूस किया कि मैंएक्टिंग इंडस्ट्री के लिए नहींबना हूं. फिर मैंनेधुनें बनाना शुरू किया औरआज मैं यहां आपकेसामने बैठा हूं. मैंबस यह कहना चाहताहूं कि कुछ ऐसाकरें जो आपको पताहै कि उसमें आपबढ़िया कर सकते हैं, और उसी में अपनेटैलेंट का पूरा इस्तेमालकरें." 

जहांअनु मलिक के इसखुलासे ने सबको चैंकादिया, वहीं आप भीसारेगामापा के सभी कंटेस्टेंट्सकी परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयारहो जाइए, जो यकीनन आपकोआपके टेलीविजन स्क्रीन्स से बांध लेंगे. तो आप भी बने रहिए क्योंकि सारेगामापा का नया सीज़न शुरू हो रहा है 26 अगस्त से, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ जी टीवी पर! 

Latest Stories