/mayapuri/media/post_banners/a67f92baaa7516f3aa86dd223efdd0d00258a2c811eced491556d5edb1282237.jpg)
-लिपिका वर्मा
जीशान अयूब की ,'ब्लडी ब्रदर्स 'वेब सीरीज ज़ी ५ पर १८ मार्च को रिलीज़ के लिए तैयार है। इस वेब -सीरीज में ज़ीशान के अपोजिट एक हीरोइन भी है। अक्सर छोटे रोल से अपने फिल्मी करियर में ज़ीशान ने दुमदार परफॉरमेंस देकर यह साबित कर दिया कि उन्हें अब लीड रोल भी दिए जा सकते ै और ,'ब्लडी ब्रदर्स 'में वह एक लीड रोल में नजर आने वाले है। बेहद खुश है कि एक समय वो भी था जब सेट्स पर उन्हें न तो कोई लड़की से बात करने की भी अनुमति नहीं थी। किसी लड़की के अपोजिट रोल करने कीबात तो बहुत दूर थी।
आप एक आउटसाइडर है खुद की शुरुआती जर्नी को यहाँ टाक लाएं ,इसे कैसे देखते है?
बाइक सौंदर्य विषयक और परफॉरमेंस जिस तरह से बदलाव आया है यह सब के लिए लाभदायक है। इस तरह के स्ट्रांग चरक्टेर्स पहले मुझे कभी भी नहीं दिए जाते थे। यह समय मेरे लिए बेहद अच्छा है। सच तो यह है कि आपको अपने आप को बतौर अभिनेता प्रूव करना होता है। अब मैं शांति से अपने पास फिल्मे आने का इंतजार कर सकता हूँ।और उन में से चूस भी कर सकता हूँ। जितने भी लोग नियमित रूप से काम कर रहे है ,यह उन सभी के लिए आसान भी हो चला है I
आपकी सबरू की वजह से ही आज आप एक नाम चिन अभिनेते मने जाते है ,क्या कहना चाहेंगे ?
सबसे पहला गुणक सब्र रखना ही है। दूसरा आपको अपने काम के प्रति सजक और फोकस्ड रहना है।और सबसे बड़ी बात तो यह है जो भी काम आपके हाथ हो ,वो छोटा ही क्यों न हो उसको आपको बेहतरीन तौर से निभाना चाहिए। मैंने ऐसे अभिनेता भी देखे है, जब उन्हें कोई छोटा काम मिला हो शुरुआती दौर में और फिर कोई और उससे बड़ा काम मिल जाये तो वह उसकी और आकर्षित हो अपने पहले काम को महत्व नहीं देते है। जिस भी माहौल में आप काम करते है उस में अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए।
आज आपको फीमेल लीड के करने का मौका भी मिल रहा है या कहना चाहेंगे इस विषय पर ?
जी हाँ ब्लडी ब्रदर्स में दो फीमेल लीड है - कीर्ति सेठ और टीना देसाई अपोजिट है। अब तो थोड़ा बहुत रोमांस पर्दे पर करने को भी मिल रहा है। और पूर्णतः डर्मा /कॉमेडी थ्रिलर इत्यादि जॉनर में बड़े किरादर भी ऑफर हो रहे है। कुछ २ या ३ वर्ष पूर्व यह बदलाव देखने को मिला है मुझे। बस यह कहा जा सकता है यह हीरोइन-हीरो किरदार ही है। बस अब समय अच्छा है सो अच्छा लग रहा है अलग अलग किरदार और बड़े प्रोटोगोनिस्ट किरदार िभा रहा हूँ।
' ब्लडी ब्रदर्स 'ज़ी ५ पर जो वेब सीरीज में काम कर रहे है आप , किस तरह का वर्किंग एक्वेशन है फिल्म/सीरीज क्या करना पसंद है ?
बतौर अभिनेता फिल्म हो या सीरीज में काम करना हो , ज्यादा फर्क नहीं महसूस होता है। वेब सीरीज के निर्देशक भी फिल्म निर्देशक ही है। वेब सीरीज टेलीविजन शो की तरह नहीं होता है। और ना ही उसे जल्दी पूर्ण करने की होड़ में नहीं होते है हम।सीरीज को समयानुसार सीन्स को बिल्ट उप किया जा सकता है। कोई जल्दबाज़ी करने की जरूरत नहीं होती है इस में। ओ टी टी सीरिस में टाइम लिमिट भी नहीं है जबकि फिल्म को अब २ घटे की हो ऐसा अवहसिक है क्योंकि फिर दर्शक बोर हो जाते है। यह सारे फायदे होते है ओ टी टी पर काम करने हेतु। मुझे तो कोई भी किरदार हो अच्छा लगे अफेयर चाहे वो सीरीज के कहानी का हिस्सा हो मैं उसे कर लेता हूँ। काम आ रहा उसकी कद्र करता हूँ। और इस समय मुझे बेहतरीन किरदार ऑफर किये जा रहे है।
कंगना रनौत के निर्देशन में मणिकर्णिका में काम किया बतौर निर्देशक कंगना कैसी है ?
मैंने कंगना के साथ अभिनय भी किया है। बतौर अभिनेत्री निसंदेह वह बेहद अच्छी एक्टर है। मैंने तनू वेड्स मनु ' में उनके साथ काम किया था। इस हालांकि मेरा केवल चार दिन का काम ही था ,पर बहुत मजा आया फिल्म में उनके साथ काम करते हुवे। बतौर निर्देशक भी उन्हें जो भी सीन चाहिए था और कौन सा सीन शॉट लगाना है यह सब कुछ नीबुंता से किया उन्होंने।हमें काम करने में फ्रीडम भी दी उन्होंने.अपने निर्देशन को लेकर बहुत क्लियर थी वो।