New Update
/mayapuri/media/post_banners/09c5a8c67311f704dc78c3d6bdde723a561302524b95d4327803861561161117.jpg)
मॉडल और ऐक्ट्रेस पेरिस जैक्सन ने संकेत दिए हैं कि वह बाइसेक्सुअल हो सकती हैं। हाल के महीनों में कारा डेलेविंगन के साथ अफेयर में रहीं पेरिस ने अपने फैंस को बताया कि वो महिलाओं एंव पुरुषों दोनों के प्रति आकर्षित होती हैं, हालांकि की इस बात पर मुहर लगने को लेकर वो जरा भी परेशान नहीं हैं।
इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में पेरिस के एक फैन ने सवाल किया क्या वो बाइसेक्सुअल हैं ? सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह वही है जिसे आप कहते हैं , लेकिन ठप्पे की जरूरत किसे है। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि वह डेलेविंगन के साथ हैं या नहीं।
Latest Stories