/mayapuri/media/post_banners/8c8b1054b0c4320018a3dccb55e116fa8c3dbc372ff92cc22d9eea1a7df79ad9.jpg)
अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और लेखक बॉब आइंस्टीन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी आइंस्टीन के भाई अल्बर्ट ब्रुक्स ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट किया- 'मेरे प्यारे भाई बॉब आइंस्टीन की आत्मा को शांति मिले। एक उम्दा भाई, पिता और पति। शानदार मजाकिया शख्स। गौरतलब है कि आइंस्टीन काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।'
बॉब आइंस्टीन जन्म साल 1942 में लॉस एंजेलिस में हुआ था। उन्होंने कई अमेरिकी टीवी शो में अपने कॉमेडी अंदाज से सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी में नाटक लेखन से शुरू की थी। बता दें, कि एमी पुरस्कार विजेता बॉब शो ‘कर्ब योक इन्थुजियाज्म’ का हिस्सा बनने वाले थे पर खराब तबीयत की वजह से नहीं बन पाए। बॉब आइंस्टीन के निधन के बाद हॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आइंस्टीन को 'द स्मोदर्स ब्रदर्स कॉमेडी आवर' की रचना और 'कर्ब योर एंथुजिएज्म' और सुपर डेव ऑब्सोर्न में शानदार अभिनय निभाने के लिए जाना जाता है।