Angelina Jolie बना चुकी हैं हॉलीवुड छोड़ने का प्लान, तलाक के बाद पड़ा बुरा असर By Preeti Shukla 06 Dec 2023 | एडिट 06 Dec 2023 07:16 IST in हॉलीवुड New Update Follow Us शेयर Angelina Jolie:एंजेलिना जोली हॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्टिंग के अलावा वह चैरिटी और डोनेशन को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में अभिनेत्री चर्चा का विषय किसी और वजह से बनी हैं. बता दें एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसने सभी को चौका दिया है. उन्होंने बताया है कि जल्द ही वह लॉस एंजिल्स से बाहर जाने वाली हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि ऐसा हो सकता है कि जल्द ही वह कम्बोडिया में शिफ्ट हो जाएँ. साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में यह भी शेयर किया है कि लॉस एंजिल्स छोड़ने की असल वजह उनका ब्रैड पिट के साथ तलाक और परिवार का कानूनी कार्यवाही में होना है. क्या हॉलीवुड छोड़ेंगी एंजेलिना एंजेलिना ने हॉलीवुड में एक इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए अपने भविष्य के बारे में जानकारी साझा की. एक्ट्रेस ने बताया , "मैं आज अभिनेत्री नहीं होती. जब मैं शुरुआत कर रही था तो इतना सार्वजनिक होने, इतना कुछ साझा करने की अपेक्षा नहीं थी. चूंकि मैं हॉलीवुड के इर्द-गिर्द पली-बढ़ी हूं, इसलिए मैं कभी भी इससे बहुत प्रभावित नहीं हुई. मैंने इसे कभी भी उतना महत्वपूर्ण नहीं माना." बता दें अभिनेत्री जल्द ही लॉस एंजेलिस छोड़ने का प्लान बना रही है और कम्बोडिया में शिफ्ट होने का प्लान बना रही हैं .एंजेलिना ने आगे बताया , “यह मेरे तलाक के बाद जो हुआ उसका हिस्सा है. मैंने स्वतंत्र रूप से रहने और यात्रा करने की क्षमता खो दी. जब संभव होगा मैं चली जाऊंगी. दुनिया की सभी जगहों में से हॉलीवुड कोई स्वस्थ जगह नहीं है.'' बच्चो को बताया दोस्त एंजेलिना ने यह भी खुलासा किया कि अब उनकी कोई सोशल लाईफ नहीं रह गई है . उन्होंने यह भी रिवील किया कि इस समय वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं. इस समय एक्ट्रेस के बच्चे ही उनके दोस्त हैं. बात ज़ारी रखते हुए उन्होंने बताया , “वे मेरे और मेरे जीवन के सबसे करीबी लोग और वे ही मेरे करीबी दोस्त हैं. हम सात बहुत अलग लोग हैं, जो एक दूसरे की ताकत हैं." जानकारी के लिए बता दें एक्ट्रेस के ब्रैड पिट के साथ छह बच्चे - मैडॉक्स, 22, पैक्स, 20, जहरा, 18, शिलोह, 17, और जुड़वा नॉक्स और विविएन, 15 हैं. उन्होंने यह भी बताया तलाक के बाद उन पर काफी गहरा प्रभाव पडा है. #angelina jolie latest news #actress angelina jolie #hollywood angelina jolie #angelina jolie divorce हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article