/mayapuri/media/post_banners/7ff45c5d316cc91fbed43a3186a18fde8244601ebd235e23e2e2cb1906f3c1d1.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अक्सर अपने हॉट लुक को लेकर चर्चा मे रहती है। लोग उनके लुक के दीवाने हैं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही मे एंजेलिना से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है की वह थ्रिलर फिल्म ‘दी कैप्ट’ में लीड रोल मे नजर आएंगी। यह फिल्म जेम्स स्कॉट के वर्ष 2015 में आए उपन्यास पर आधारित है। उपन्यास का नाम भी यही है। इसकी पृष्ठभूमि 1897 की र्सिदयां हैं।
बता दे की इस फिल्म की कहानी है की न्यूयॉर्क में एक दूरदराज के फॉर्म में तीन हत्यारे पहुंच जाते हैं और एल्सपेठ हॉवेल (जोली) के पति और बच्चों की हत्या कर देते हैं। उसके बाद बदला लेने की कहानी शुरू होती है। जोली इस प्रोजेक्ट के लिए भी फ्राइडकिन और ब्रेडली थॉमस के साथ सहयोगी हैं। इसके अलावा एंजेलिना जोली को ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
43 वर्षीय एंजेलिना जोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। और लोग उनके सेक्सी लुक को बहुत पसंद भी करते है।