Advertisment

डेविड हैसलहॉफ ने किया खुलासा फिल्म बेवॉच टीवी श्रृंखला की तरह नहीं थी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
डेविड हैसलहॉफ ने किया खुलासा फिल्म बेवॉच टीवी श्रृंखला की तरह नहीं थी

साल 1989 की हिट सीरीज 'बेवॉच' में लॉस एंजेलिस काउंटी के लाइफगार्ड मिच ब्यूकैनन का किरदार निभाने वाले अमेरिकी अभिनेता डेविड हैसलडॉफ का कहना है कि इस साल रिलीज हुई फिल्म 'बेवॉच' मूल सीरीज से एकदम अलग थी। वेबसाइट फीमेल फर्स्ट डॉट कॉम यूके के मुताबिक, इस साल टीवी श्रृंखला पर आधारित फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था, जबकि हैसलहॉफ ने कैमियो किया था, हैसलहॉफ ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह शो की कहानी से अलग था, लेकिन उन्हें फिर भी यह पसंद आया। इस बारे में हैसलहॉफ ने बताया, फिल्म 'बेवॉच में उन्होंने नाम और समुद्र तट का इस्तेमाल किया, लेकिन बाकी सब फिल्म डर्टी ग्रैंडपा से ज्यादा मिलता-जुलता था। उन्होंने कहा कि यह टीवी सीरीज 'बेवॉच' के बिल्कुल करीब नहीं था, निर्माता शायद इसे अलग तरीके से बनाना चाहते थे।

Advertisment
Latest Stories