/mayapuri/media/post_banners/dab050bb5a2ebb271cac8245fb41dd4a9df1a6786c829412423121cef99e667c.jpg)
हॉलीवुड मॉडल बेला हदीद अकसर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं लोग उनके दीवाने हैं। उनकी फोटोज के पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया
हाल ही में फिर एक बार उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होनें अपनी यह तस्वीरें अपने इंस्टाअ काउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बेला हदीद न्यूड होकर अपने हाथों से अपने गुप्त अंग ढकती हुए पोज देती नजर आ रही है। इन फोटोज में वह बेहद ही हॉट लग रही है। बेला की इन तस्वीरों ने तो इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। और कई तस्वीरों में वह बिकिनी पहन पोज दे रही है।
बेला ने16 साल की उम्र से ही
बता दें कि बेला ने16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करियर की दुनिया में कदम रख दिया था और मॉडल होने के साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। बेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 19.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।