Advertisment

हॉलीवुड पॉपस्टार बेयोंस ने इसलिए रखी 6 नैनीस अपने जुड़वाँ बच्चों के लिए

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हॉलीवुड पॉपस्टार बेयोंस ने इसलिए रखी 6 नैनीस अपने जुड़वाँ बच्चों के लिए

अभी हाल में ही जुड़वाँ बच्चों की माँ बनी बेयोंस जिन्हे हमेशा चर्चाओं में रहना पसंद हैं। फिर चाहे वो अपने बेबीशूट की तस्वीरों के लिए हो या फिर ग्रैमी अवॉर्ड्स में स्टेज पर परफॉर्म कर चर्चा बटोरना हो।  वो हमेशा सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन बन ही जाती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जैसा की आप जानते ही हैं की   हाल ही में बेयोंस ने एक और फोटोशूट करवाया था जिसमें वो अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही थीं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि पॉपस्टार बेयोंस ने अपने न्यू बॉर्न जुड़वा बच्चों, सर और रुमी की देखभाल के लिए 6 नैनीज को काम पर रखा है। ओके मैगजीन के अनुसार, बेयोंस हर एक नैनी को अपने बच्चों की देखभाल के लिए साल में 100,000 डॉलर देंगी। जी हाँ 1 लाख डॉलर अब सोचने वाली बात ये है कि 2 बच्चों के लिए 6 नैनी किस लिए तो इस बारे में उनके करीबी सूत्रों ने कुछ यूँ कहा है।

Advertisment

एक सूत्र ने बताया, 'बेयोंस के हाल ही में जन्में जुड़वा बच्चे एक ही समय पर नहीं सोते हैं, इसलिए उन्होंने फैसला किया कि एक बच्चे की देखभाल के लिए उन्हें कम से कम 3 नैनीज की जरुरत है जो 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर सकें। वाह बेयोंस माँ हो तो ऐसी जिन्हे अपने बच्चों के कम्फर्ट का इतना ख्याल है। लेकिन अगर सब कुछ नैनी ही करेंगी तो आप क्या करेंगे।

Advertisment
Latest Stories