/mayapuri/media/post_banners/d7059bd74610bf1b1f608e4253e7e8894f29e1f9ee9b16879b299c6573e78857.jpg)
एक औरत के लिए माँ बनना दुनिया का सबसे प्यारा अनुभव होता है जिसे इंडिया ही नहीं पूरे वर्ल्ड में एक सेलिब्रेशन के तौर पर देखा जाता है और जब कोई जुड़वाँ बच्चों के माता पिता बनते हैं तो ये ख़ुशी दुगनी हो जाती है। जिसकी लिस्ट में बॉलीवुड के करण जौहर और कॉमेडियन कृष्णा के बाद हॉलीवुड की पॉपस्टार बेयोंस का भी नाम शामिल हो गया है। जी हाँ हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी पॉपस्टार बेयोंस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने दोनों बच्चो की फोटो शेयर की है। इससे पहले उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, साथ ही सोशल मीडिया के द्वारा उन्होंने रूमी और सर कार्टर के एक महीने पूरा होने के मौके पर अपने बच्चों का नाम रूमी और सर कार्टर रखा है। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए हुए बेयोंस, पिंक कलर की फ्लोरल ड्रैस में काफी सुंदर लग रहीं हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हुईं थीं। आपको बता दें कि बेयोंस और उनके पति जे-जी की पहले ही एक बेटी, ब्लू आइवी है और बेयोंसे ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर डालते हुए अपनी अगली प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। अपने बेबीशूट की तस्वीरों के लिए भी बेयोंस खूब चर्चा में रही थीं। ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी बेयोंस ने स्टेज पर परफॉर्म कर सभी का दिल जीत लिया था। मां बनने के बाद पहली बार पॉपस्टार बेयोंस ने अपने जुड़वा बच्चों की फोटो शेयर की है। जो की बहुत ही प्यारी हैं इस पिक में बेयोंस बिलकुल एंजेल मॉम और बच्चे बेबी एंजेलस लग रहे हैं।