हालिया दिनों में ट्विटर एक विवादित सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनता जा रहा है जहाँ एक के बाद एक सेलिब्रिटीज़ इससे बायकॉट करता जा रहा है । पहले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत को उनके नेगेटिव कमेंट्स के बाद ट्विटर ने बैन कर दिया फिर सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ने की बात कही और अब एक ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने भी ट्विटर को छोड़ दिया है । जी हाँ ब्रिटेन के पॉपुलर गायक एड शीरन ने फ्रस्ट्रेट और दुखी होकर ट्विटर से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। शीरन ने कहा, 'एक मीन कमेंट आपका दिन खराब कर देता है। मैं जब भी अपना ट्विटर अकाउंट लॉग इन करता हूं तो वहां केवल नेगेटिव कमेंट्स के अलावा कुछ नहीं मिलता। इसलिए मैंने यह छोड़ने का फैसला किया।' उन्होंने कहा, 'मैं यह समझ नहीं पा रहा कि लोग मुझसे इतनी नफरत कैसे और क्यों करते हैं? मेरी जिंदगी में ऐसे लोग हैं जो मुझसे पिता की तरह बात करते हैं और समझाते हैं इसलिए किसी अजनबी को मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है।'
हालांकि एड अब भी इंस्टाग्राम से जुड़े हुए हैं। और लगातार पोस्ट कर रहे हैं। इन सब के बीच लेडी गागा ने भी इंस्टाग्राम पर शीरन को सपोर्ट किया है। लेड गागा ने पोस्ट किया,' एड एक गजब के और टैलेंटेड गायक हैं, आई लव एड।'इससे पहले गायिका अडेल ने भी ऑनलाइन धमकियां मिलने के बाद नवंबर 2012 में ट्विटर को अस्थाई तौर पर अलविदा कहा था। अगर ऐसे ही चलता रहा तो शायद ट्विटर ही नहीं बल्कि सभी सोशल मीडिया की साईट से सेलेब्रिटीज़ ही नहीं बल्कि कई लोग हाथ खींच लेंगे ।