/mayapuri/media/post_banners/43378689d8c1537e29f3a725e6e1469693fdd7adcc46e1b722aa73568b150f11.jpg)
मशहूर सिंगर और 1200 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन ब्रिटनी स्पीयर्स कथित तौर पर अपने बेटों सीन (11) और जेडन (10) के लिए अपनी वसीयत में बदलाव करने पर विचार कर रही हैं। जिसके चलते ब्रिटनी ने अपने बेटों के लिए वसीयत भी बनाई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके बच्चों को 18 साल की उम्र के होने पर उनकी संपत्ति मिलेगी। हालांकि ब्रिटनी स्पीयर्स एक समझदार माँ होने का साबुत देते हुए बच्चों को कम उम्र में ज्यादा धन देने से बचने के लिए कथित तौर पर अब वसीयत में बदलाव के लिए कानूनी कदम उठाए हैं। जी हाँ ख़बरों कि मानें तो सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने बेटों के नाम उस समय ही वसीयत लिख दी थी जब वे पैदा भी नहीं हुए थे। लेकिन अब वे इसमें बदलाव करना चाहती है। जिसकी वजह ये है कि अब वे नहीं चाहती कि उनके बच्चों को कम उम्र में ही ज्यादा पैसा मिल जाए। सूत्रों के मुताबिक, स्पीयर्स अपने बच्चों के लिए एक ट्रस्ट बना रही हैं। वह ब्रिटनी आप न सिर्फ एक अच्छी सिंगर हैं बल्कि एक समझदार माँ भी हैं।