/mayapuri/media/post_banners/73106a2f331ae8e368c9c96084bab895757fc8e2f5045bff9d311138adc3dde3.jpg)
अमेरिकी पॉप सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स हाल ही में अपने फैंस कि वजह से काफी परेशान हुई और न चाहते हुए भी उन्हें इजराइल के पीएम के साथ एक डिनर कैंसल करना पड़ा। जो कि न सिर्फ इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ था बल्कि कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ भी था।
/mayapuri/media/post_attachments/be654ba7f670f085a72a72d008081da9a90b4b088c0ef23ac1501ef334b8bfad.jpg)
असल में हुआ यूँ कि ब्रिटनी स्पीयर्स पहली बार इजराइल के जेरुसलम में एक कॉन्सर्ट के लिेए गई थी। जहाँ ब्रिटनी की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेसब्र थे। ऐसे में जब वो वेस्टर्न मॉल पहुंची तो फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया और भीड़ को कबू करना बहुत मुश्किल हो गया। स्थिति इतनी मुश्किल हो गई कि भीड़ को सँभालते सँभालते डिनर का समय निकल गया और इसी वजह से ब्रिटनी को इजराइल के पीएम के साथ अपने डिनर को कैंसल करना पड़ा। दरअसल कॉन्सर्ट के बाद ब्रिटनी को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ डिनर करना था। लेकिन इस वाकया के बाद उन्हे ये डिनर कैंसल करना पड़ा। जिसका उन्हें काफी दुःख है।
/mayapuri/media/post_attachments/81d79299e5d2bb64fe658faf9643cc04985fb0537a0b7a5f387b063a7aa194b5.jpg)
ब्रिटनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि करीब सौ लोग उनकी ओर कूद पड़े जैसे तैसे सिक्योरिटी ने उन्हें बाहर निकाला। इसके साथ ही सरकारी सूत्रों ने वताया कि ब्रिटनी स्पीयर्स तय समय पर पीएम और कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ डिनर पर नहीं पहुंच पाई जिसके कारण ये डिनर कैंसल करना पड़ा।