New Update
/mayapuri/media/post_banners/974cfe7569892cbfa44c94519df9485a12eb1023e091692d73eacdb968036373.jpg)
हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल-2' और हॉलीवुड एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स के फैंस के लिए एक खास खबर है और वो ये है कि एक्टर एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स ने 'डेडपूल-2' में जोश ब्रोलिन का लुक ट्विटर पर शेयर किया है।
'डेडपूल' साल 2016 में आई अमेरिकी सुपरहीरो पर बनी फिल्म है, जोकि मार्वल कॉमिक्स के ही काल्पनिक किरदार पर आधारित है। यह एक्स-मैन सीरीज फिल्म का ही आठवां संस्करण है। जो कि अगले साल 2018 में रिलीज होगी। इस फिल्म में रेनॉल्ड्स सुपरहीरों के रूप में तो वहीं, जोश ब्रोलिन केबल के किरदार में नजर आ रहे हैं, इस फोटो में वो बहुत भयानक लग रहे हैं। वैसे हम आपको बता दें कि रेनॉल्ड्स इस फिल्म के निर्माता भी हैं। फिल्म के राइटर रेट रीज और पॉल वर्निक हैं और इसका निर्देशन डेविड लीच नेकिया है।
Latest Stories