Advertisment

एक बार फिर चलेगा माइकल जैक्सन का जादू, ड्रैक के नए एल्बम में होगी आवाज

author-image
By Sangya Singh
New Update
एक बार फिर चलेगा माइकल जैक्सन का जादू, ड्रैक के नए एल्बम में होगी आवाज

मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी हमें उनकी जादुई आवाज एक बार फिर से सुनने को मिलेगी। मौत के करीब एक दशक बाद माइकल जैक्सन नए म्यूजिक के साथ लोगों के बीच आए हैं। जी हां, एक नए एल्बम में उनके चाहने वालों को मशहूर पॉप सिंगर की आवाज सुनने को मिलेगी। जाने माने सिंगर ड्रैक के इस एल्बम का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।

कैची बीट्स के लिए जाने जाते हैं रैपर ड्रैक

आपको बता दें, 'स्कॉरपिअन' सॉन्ग में दिवंगत पॉप किंग का गेस्ट अपियरेंस होगा। यह मशहूर सिंगर ड्रैक का पांचवां स्टूडियो एल्बम है। कनाडा के मशहूर रैपर ड्रैक अपने कैची बीट्स के लिए जाने जाते हैं और हाल के वर्षों में वह टॉप-सेलिंग आर्टिस्ट्स में से एक हैं। 25-ट्रैक एल्बम शुक्रवार को सामने आया। जैक्सन के साथ 'डॉन्ट मैटर टु मी' गाने में ड्रैक पॉप मोड में सामने आए हैं।

कोरस में माइकल जैक्सन की आवाज को भी सुना जा सकता है। दरअसल, 2009 में जब जैक्सन की मौत हुई उस समय उनके कई ट्रैक्स पूरे नहीं हुए थे। इससे पहले 2014 में ऐसी ही एक जुगलबंदी 'लव नेवर फेल्ट सो गुड' में जैक्सन और पॉप स्टार जस्टिन टिंबरलेक के बीच देखने को मिली थी। इस गाने में जैक्सन दरअसल पॉल ऐंका के साथ काम कर रहे थे लेकिन यह अधूरा रह गया था।

Advertisment
Latest Stories