यौन उत्पीड़न की शिकार एलिजा डुश्कू को मिले 9.5 मिलियन डॉलर

author-image
By Sangya Singh
New Update
यौन उत्पीड़न की शिकार एलिजा डुश्कू को मिले 9.5 मिलियन डॉलर

ऐक्ट्रेस एलिजा डुश्कू को यूएस टेलिविजन नेटवर्क सीवीएस ने 9.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। एलिजा डुश्कू ने प्राइम टाइम ड्रामा बुल के लीड एक्टर माइकल पर शो के दौरान उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। ऐक्ट्रेस ने कहा था- शो के दौरान माइकल ने उनपर कई अश्लील जोक्स बनाए जो कि सीधे तौर पर उनके शरीर से जुड़े हुए थे।

हालांकि एक्टर ने इस बात को तो स्वीकार किया कि उन्होंने एलिजा पर जोक्स बनाए लेकिन इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वह किसी तरह के यौनाचार से संबंधित थे। बात दें एलिजा डुश्कू ने प्रोडक्शन टीम से बात करने से पहले एक्टर से इस मामले में बात की थी लेकिन कोई बदलाव नहीं होता देख उन्होंने शिकायत की। सीबीएस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद, 37 वर्षीय ऐक्ट्रेस ने अपने अनुबंध की पूरी अवधि पूरी की जिसके बाद उन्हें भुगतान की राशि दी गई है।

आपको बता दें कि हाल ही में एलिजा डुश्कू ने अपनी शादी का खुलासा करते हुए कहा था कि वह अगस्त में पीटर पलान्जियन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। कपल ने जून 2017 में सगाई की थी।

Latest Stories