Advertisment

'फास्ट एंड फ्यूरिस' के फैंस के लिए अच्छी खबर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'फास्ट एंड फ्यूरिस' के फैंस के लिए अच्छी खबर

हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज़ कि बात करते ही याद आती है, स्पीड, एक्शन, शानदार गाड़ियां और जबरदस्त स्टारकास्ट जिसकी वजह से फास्ट ऐंड फ्यूरियस सीरीज की अभी तक रिलीज हुईं आठ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना चुकी है. ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस’ अभी तक की सबसे कामयाब सीरीज में से एक है. और अगर आप भी इस सुपरस्टार्स से लैस फिल्म के फैन हैं तो आपको ये खबर थोड़ा परेशान कर सकती है. और वो खबर ये है कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के नौवें पार्ट की रिलीज टल गई है, जी हाँ यह फिल्म पहले 2019 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 2020 में रिलीज होगी।

द रॉक पर लगा आरोप

ख़बरों के मुताबिक, यूनिवर्सल स्टूडियोज ने घोषणा की है कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-9’ की रिलीज 19 अप्रैल 2019 के बजाय 10 अप्रैल 2020 को होगी। ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस’ के दूसरे, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें पार्ट में रोमन पियर्स का किरदार निभा चुके टाइरीज गिब्सन ने इस देरी के लिए फिल्म के ऐक्टर डवेन जॉन्सन उर्फ द रॉक को दोषी ठहराया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में द रॉक पर फास्ट फैमिली को तोड़ने का आरोप भी लगया है. टाइरीस इस बात से बहुत खफा नज़र आए हैं कि फिल्म की रिलीज के लिए तीन साल का इंतजार करना पड़ेगा. द रॉक और उनके ब्रदन इन लॉ इस फिल्म के प्रोड्यूसिंग पार्टनर भी हैं.   इसके ही साथ हम आपको बता दें कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज की 10वीं फिल्म की तारीख भी तय हो चुकी है. जो कि 2 अप्रैल, 2021 में रिलीज होगी. हालांकि उस तारीख में अभी कोई चेंज नहीं किया गया है।

Advertisment
Latest Stories