Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप 2018: समापन समारोह में छाए विल स्मिथ और इरा

author-image
By Sangya Singh
New Update
फीफा वर्ल्ड कप 2018: समापन समारोह में छाए विल स्मिथ और इरा

फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण का समापन समारोह भी भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का गवाह बना। एक महीने पहले शुरु हुए फुटबॉल के इस जश्न का रविवार को लुझिनिकी स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक ने उठाया।

निक जेम्स ने अपनी धुन पर स्टेडियम को नचाया

Advertisment

समापन में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, निक जेम्स, इरा इस्त्राफेली ने अपनी परफॉर्मेंस दी। सबसे पहले सिंगर रॉबी विलियम्स ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके बाद निक जेम्स ने अपनी धुन पर स्टेडियम को नचाया। कुछ देर बाद इरा उनके साथ आई और फिर स्मिथ ने तिगड़ी पूरी की।

स्टेडियम में तैयार की गई नील रंग की जमीन

इन तीनों ने मिलकर इस वर्ल्ड कप का गीत 'लिव इट अप' गाया। इस दौरान स्टेडियम में नीले रंग की जमीन तैयार की गई जिस पर कई कलाकारों ने इस वर्ल्ड कप के पुराने पलों को दिखाया। अंत में इन कलाकारों ने फाइनल खेल रहीं फ्रांस और क्रोएशिया के झंडे तैयार किए।

Advertisment
Latest Stories