हैकर्स की बड़ी हिम्मत 'गेम ऑफ थ्रोन्स' पर किया एक और अटैक साथ ही दी धमकी  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हैकर्स की बड़ी हिम्मत 'गेम ऑफ थ्रोन्स' पर किया एक और अटैक साथ ही दी धमकी  

दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के ऊपर हैकर्स अटैक लगातार जारी है। हैकर्स ने इस शो का चौथा एपिसोड इंटरनेट पर पहले ही लीक कर दिया था। लेकिन अब हैकरों ने ‘ सीजन-7 के पांचवें एपिसोड की स्क्रिप्ट भी लीक कर दी है। जो 13 अगस्त रविवार को प्रसारित होने के लिए तैयार थी। इतना ही नहीं इन हैकर्स की हिम्मत इतनी बढ़ गई है की वो अब सामने से एक लैटर लिखकर अमेरिका स्थित एचबीओ टेलीविजन नेटवर्क से फिरौती की मांग भी की है। साथ ही ये धमकी भी दी है की अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वो धीरे-धीरे इसका एडीशनल कंटेट भी लीक करना शुरू कर देंगे।

हैकरों ने एचबीओ को भेजे लेटर में लिखा है, हमारी मांग साफ है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। हम आपके डेटा को लीक करने से रोकने के लिए डॉलर्स की मांग कर रहे हैं। एचबीओ बाजार रिसर्च के लिए 1.2 करोड़ डॉलर खर्च करता है और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के विज्ञापन पर 50 लाख डॉलर खर्च करता है, इसलिए अपने विज्ञापन के लिए एक और बजट के रूप हमारे बारे में सोच लें और इसलिए समझदारी भरा फैसला करें।' एक रिपोर्ट में कहा गया कि लीक हुई चीजों में एचबीओ चैनल के कई आंतरिक दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें बड़े अधिकारी के महीने भर के ईमेल, फाइनेंस बैलेंस शीट और कई कमर्शियल और पीडीएफ है। ये समय सच मुच एचबीओ के लिए बहुत ही मुश्किल समय है अब देखना ये होगा की चैनल क्या फैसला लेता है क्या वो हैकर्स के सामने घुटने टेक देगा या फिर कोई और रास्ता निकलेगा।

#Game of Thrones
Latest Stories