Game Of Thrones का Prequel हुआ रिलीज़

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Game Of Thrones का Prequel हुआ रिलीज़

Game Of Thrones New Prequel Released: HBO (home box office) की सबसे मशहूर गेम ऑफ़ थ्रोन्स (Game of thrones) सीरीज  रिलीज़ हो चुकी है .इसके कई सीजन HBO पर प्रसारित हो चुके हैं. अभी तक इसके आठ सीजन पूरे हो चुके हैं.  12 अप्रैल को इसका नया सीजन लांच हुआ. जिसका टाइटल है ए नाइट ऑफ़ द सेवन किंगडम्स: द हेज नाइट(A Knight of the Seven Kingdoms: The Hedge Knight). सीरीज में  90 साल पुरानी स्टोरी के बारे में बात की है. . यह सीरीज जॉर्ज आर आर मार्टिन(George R R Martin) का ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर (a song of ice and fire) किताबों की सीरीज है.यह एक फेंटेसी नावेल है. 

गेम ऑफ़ थ्रोन्स( game of thrones) एक अमेरिकन कहानी है. जिसे भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी देखा जाता है. यह सीरीज एक आम जनता की फेवरेट तो है ही साथ ही साथ अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा (barak obama) भी कई बार गेम ऑफ़ थ्रोन्स के बारे में ट्वीट किया है. हर सीजन में इसके कम से कम 10 एपिसोड होते हैं.  सीरिज  के एपिसोड 50  मिनट  के आस पास होते  है. 2011 में इसका सबसे पहला एपिसोड आया था. इस कहानी को उसके दर्शक इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इस कहानी में राजनीति,सस्पेंस, खून, ड्रामा, परिवार फुल पैकेज मसाला मिलता है. 

क्या है कहानी

https://www.instagram.com/p/Cq8g9aFJc61/

यह पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है. यह कहानी है एक आयरन थ्रोन की. जिसमे 7 राज्य आते हैं टारगैरियन (targariyen), बाराथियोन (baratheon) ,स्टार्क (stark), लैनिस्टर (lannister) , ग्रेजोय (greyjoy) , मार्टेल (martell) ,टायरेल (tyrell) थ्रोन से जुड़े कुछ राज्य हैं. जो भी आयरन थ्रोन पर बैठता है वही सातो राज्यों का अधिकारी होता है. हालांकि किताब में, कहानी के बारे में काफी रोमांचक तरीके से बताया गया  हैं.शायद स्क्रीन पर भी यह दर्शकों को उतना ही पसंद आएगी. 

कहानी में डंकन द टॉल (Duncan the Tall)अपने स्क्वायर, एग के साथ एक काम के लिए निकला है, जो असल में  टारगैरियन प्रिंस था। उसे कोई पहचान न सके इसलिए उसको एक नार्मल इंसान की तरह भेष बदलता पड़ता है. वेस्टरोस (Westeros) के लिए जब वह निकलते हैं, उनको काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है. लेकिन जब उन्होंने इसे सुलझाने की कोशिश किया. सारी चीज़े tragedy में बदल  जाती हैं. कहानी मानव और ड्रैगन के बीच की है. इस कहानी में सत्ता अभी भी टारगैरियन (targariyen) के पास है.आपको बता दें कि ड्रैगन पुरानी यादो को अभी तक नहीं भुला है. कहानी में डेस्टिनी और शक्तिशाली दुश्मन और खतरनाक कारनामे इस कहानी में चरम पर होंगे. 

मार्टिन ने इससे पहले अपनी तीन किताबो को पब्लिश किया है. द हेज नाइट (The Hedge Knight), द स्वॉर्न सोर्ड (The Sworn Sword) और द मिस्ट्री नाइट (The Mystery Knight ) किताबें उनके फैंस पढ़ चुके हैं. HBO के इंस्टाग्राम पर गेम ऑफ़ थ्रोंस का एक नया टीज़र शेयर किया है. वीडिओ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है #GameofThrones से एक सदी पहले, सेर डंकन द टॉल और उसका स्क्वायर, एग था.जॉर्ज आरआर मार्टिन, इरा पार्कर, रयान कोंडल और विंस जेरार्डिस द्वारा निर्मित कार्यकारी, ए नाइट ऑफ़ द #सेवनकिंगडम्स: द हेज नाइट को सीधे श्रृंखला आदेश प्राप्त हुआ है.

फैंस टीज़र के बाद काफी खुश नजर आए. लेकिन कई फैंस किताब के लेखक  मार्टिन की अगली किताब के लिए ज्यादा उत्सुक लगे. हालांकि कई फैंस ने टीज़र को काफी पसंद किया. लोगो ने कमेन्ट किया है "अभी तक की सबसे अच्छी वीडियो","सच में हम इसका काफी इंतज़ार कर रहे थे ","Yayyy हमें गेम ऑफ़ थ्रोंस के और भी सीजन चाहिए.

Latest Stories