/mayapuri/media/post_banners/8daf2ad40098adc490ce5e5466b08f59aa0ecfd372c71621a0eecb79eca9e25b.jpg)
अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद अकसर अपने हॉट और बोल्ड लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। लोग उनके सेक्सी फिगर के फैंन है। उनकी तस्वीरें सोसल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
हाल ही में फिर एक बार गिगी हदीद की कुछ तस्वीरें सामने आई है। यह तस्वीरें उनके फोटोशूट की है। इन तस्वीरों में गिगी रेड स्विमसूट पहने हुए समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनके प्राइवेट पार्टस साफ नजर आ रहे हैं। मॉडल पानी में बैठकर काफी मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में वह पानी में लेटे हुए सेक्सी पोज भी देती दिख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को लोग बेहद पसंद भी कर रहे है।
बता दें की गिगी हदीद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। गिगी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड फोटज से भरा हुआ लोगो को उनकी तस्वीरें बेहद पसंद भी आती है। इसके अलावा गिगी एक अमेरिकी फैशन मॉडल है। उन्हें 2013 में आईएमजी मॉडल पर हस्ताक्षर किया गया था।2016 में, उन्हें ब्रिटिश फैशन काउंसिल द्वारा वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय मॉडल नामित किया गया