Advertisment

हॉलीवुड डायरेक्टर गाय रिची ढूंढ रहे हैं इंडिया में डिज्नी के अलादीन और जास्मिन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हॉलीवुड डायरेक्टर गाय रिची ढूंढ रहे हैं इंडिया में डिज्नी के अलादीन और जास्मिन

हॉलीवुड के जाने-मानें फिल्ममेकर गाय रिची फेमस डिज्नी कैरेक्टर 'अलादीन' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए वो किसी भारतीय एक्टर्स को लेना चाहते हैं। ये वही रिची हैं जिन्होंने 'स्नैच', 'रॉकएनरोल', 'शर्लॉक होम्स' और 'शर्लॉक होम्स: अ गेम ऑफ शेड्स' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है और अब वो अलादीन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। जिसके चलते अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो रिची ने मुंबई के कास्टिंग डायरेक्टर टेस जोसेफ को भारत से अलादीन और जास्मिन का चुनाव करने का जिम्मा दिया है। जोसेफ 'लाइफ ऑफ पाई', 'द नेमसेक' और 'लायन' जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर चुके हैं। कहा जाता है की वो हॉलीवुड फिल्मों में इंडियन एक्ट्रेस का सही चुनाव करने में माहिर हैं। 'अलादीन' पर साल 1992 में पहली फिल्म आई थी जिसे डिज्नी ने प्रोड्यूस किया था। 'अलादीन' मध्य पूर्व में रहने वाला एक लड़का था। एक दिन उसे एक जादूई चिराग मिलता है जिसमें एक जिन्न होता है। उस जिन्न की मदद से अलादीन अपनी जिंदगी बदल देता है। अब देखना ये होगा कि गाय रिची का इंडिया से अगला अलादीन और जास्मिन कौन बनता है।

Advertisment
Advertisment
Latest Stories