/mayapuri/media/post_banners/1c2679156e73d9820fb3ce0a9059e65eaa70427e4e27d83c77c4d72025e1e100.jpg)
हॉलीवुड हो या बॉलीवुड या फिर कोई आम सी ही माँ क्यों न हो। वो अपने बच्चों कि बुराई कभी नहीं करती। एक माँ के लिए उनके बच्चे सबसे खूबसूरत और प्यारे ही होते हैं और ऐसा हॉलीवुड मॉडल हैदी क्लम को भी लगता है और जो काफी हद तक सही भी है। हैदी के दोनों ही बेटे हेनरी (11) और जोहान (10) अभी से काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। अपनी इसी बात को जग जाहिर करते हुए हैदी ने कहा कि उनके दोनों बेटों की बॉडी बेहद आकर्षक व शानदार है।/mayapuri/media/post_attachments/0db483c670dab88ae0de2ed865159ba737ff1ea66d6b64edd2973c263c7c36f2.jpg)
असल में इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में किया जहाँ उन्होंने अपने बेटों के बारे में कहा कि, ‘‘वे अभी बहुत छोटे हैं और मुझे शायद यह नहीं कहना चाहिए कि वे बेहद आकर्षक व सेक्सी हैं।’’ मॉडल ने कहा कि उनका बड़ा बेटा दिखने में अपने पिता गायक सील की तरह है, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी और जनवरी 2012 में अलग हो गईं। वाह हैदी हम भी आपकी इस बात से पूरी तरह इत्तेफाक रखते हैं। इसके अलावा हम आपको बता दें कि अपने दो बेटों के अलावा हैदी की दो बेटियों लेनी (13) और लू (7) की मां भी हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)