/mayapuri/media/post_banners/9f09bd9a62d3fa1e531f1fad3e09af9e772d266a53dc0607163957d94ec4efc8.jpg)
हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ एक समिट के दौरान भारत पहुंचे। फरहान अख्तर के साथ एक खास सेशन में विल स्मिथ ने बॉलीवुड में एक डांस सीक्वेंस करने और ऐश्वर्या राय के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। विल स्मिथ ने कहा कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, समिट से पहले विल करण जौहर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ मस्ती करते नजर आए। /mayapuri/media/post_attachments/2a1c847dac887b3ec9bf0877d46843947ae3182c48d2fd8c787f165b9779e1e2.jpg)
स्मिथ का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड के डांस नंबर्स बहुत पसंद हैं। आपको बता दें, इससे पहले विल भारत तब आए थे जब अक्षय ने कुछ साल पहले अपने घर पर एक खास पार्टी रखी थी। विल ने करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में भी शिरकत की है। खबर है कि वह रणवीर सिंह और अक्षय कुमार वाले सेशन में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि एपिसोड की शूटिंग शनिवार को मुंबई में पूरी कर ली गई है।
रणवीर, करण और विल स्मिथ ने एपिसोड के बाद साथ में खाना भी खाया। विल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । खबर यह भी है कि विल ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी कैमियो रोल किया है। फिल्म की लीड स्टारकास्ट तारा सुतारा, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ से विल ने मुलाकात की।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)