हॉलीवुड ऐक्ट्रेस एंजेलिना जोली के फैंस के लिए खुश खबरी है। खबर है कि एंजेलिना जोली बहुत जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। एक कार्यक्रम में एंजेलिना ने इस बात का इशारा देते हुए कहा, कि वह बहुत जल्द ही राजनीति में भी नज़र आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे राजनीति में आने से किसी भी तरह का कोई परहेज नहीं है।
आपको बता दें, कि हॉलीवुड की एक्शन क्वीन कही जाने वाली एंजेलिना जोली हमेशा से ही समाज के असहाय वर्ग के लिए चैरिटी करती आई हैं। आम लोगों के बीच एंजेलिना की काफी अच्छी इमेज है। इसी राह पर चलते हुए वह राजनीति के सफर को तय करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि ‘अगर मुझमें राजनीति करने की थोड़ी भी समझ है तो मैं इसके लिए तैयार हूं’।
एंजेलिना ने कहा, कि ‘मैंने चैरिटी के दौरान सरकारों और सेना के साथ कई बार मिलकर काम किया है। अपने मिशन के कारण मैंने सेना और सरकारों के साथ काम करने का काफी अनुभव जुटा लिया है। मुझे पता है कि इन सभी लोगों के साथ किस तरह से तालमेल बैठाकर काम किया जाता है’। एंजेलिना के मुताबिक, अब वह ऐसे पड़ाव पर हैं जहां वह बड़े रोचक ढंग से सरकार और सेना के बीच काम कर सकती हैं। इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
एंजेलिना जोली ने कहा, कि ‘ये सवाल 20 साल पहले मुझसे पूछा जाता तो शायद मैं इसका जवाब हंस कर देती। मुझे कभी भी अपने भविष्य का पता नहीं होता। जहां भी मेरी जरूरत होती है, मैं वहां पर काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं। अगर मेरी जरूरत राजनीति में दिखाई देती है तो मैं वहां भी अपना पूरा योगदान दूंगी। मैं हर चुनौती का सामना करने के लिए हूं।