HOLLYWOOD इस बार हम ऑस्कर अवार्ड्स विनर एम्मा स्टोन की टॉप 5 मूवीज के बारें में आपको बताने जा रहे हैं. ये मूवीज की लिस्ट हमारी टीम ने खुद तैयार की है. उनकी एक्टिंग और मूवी की परफॉर्मन्स देखकर. चलिए जान लेते हैं वो बेस्ट फ़िल्में कौन सी है.
1. दी अमेजिंग स्पाइडरमैन
ये मार्वल के सबसे फेमस सुपरहीरो स्पाइडरमैन की मूवी है. जिसमें स्पाइडरमैन का किरदार एंड्रू गारफील्ड निभा रहे है. और उसकी गर्लफ्रेंड ग्वेन स्टेसी का किरदार एम्मा स्टोन प्ले कर रही है. पीटर पार्कर को एक अलग किस्म की मकड़ी काट लेती है और उसमे कुछ अलग ही किस्म की सुपरपॉवर्स आ जाती है. सुपरहीरोस के फेन्स को ये मूवी बेहद पसंद आएगी.
2. क्रेजी स्टुपिड लव
ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. और एम्मा इस मूवी में हेन्ना नाम की लड़की का किरदार निभा रही है. और इसमें उसके साथ रयान गॉस्लिंग्स भी है जिसके साथ एम्मा ने ला ला लैंड में काम किया था. में ये मूवी कई बार देख चूका हु, आपको भी ये खूब पसंद आएगी.
3. बर्डमैन
जब भी हम बर्डमैन की बात करे तो हमारे सामने हमेशा मिचेल कीटोन ही याद आते है. पर इस मूवी में एम्मा स्टोन ने लाजवाब एक्टिंग की है. इस मूवी की स्टोरी क्या है ये में आप के लिए सस्पेंस रखता हु. सिनेमा के फेन्स को ये मूवी ज़रूर पसंद आएगी.
4. इजी A
दोस्तों जब ये मूवी रिलीज हुई तब हमारी प्यारी एम्मा सिर्फ इक्कीस साल की थी. ये एक टीनएज कॉमेडी मूवी है. एक कॉलेज गर्ल की सोशिअल और पर्सनल लाइफ की कहानी के बारे में अच्छे से दिखाया गया है.
5. ला ला लैंड
ये एम्मा स्टोन की सबसे बेस्ट मूवी है. और एम्मा स्टोन को तो इस मूवी में अपने शानदार परफॉर्मन्स के लिए ऑस्कर अवार्ड भी मिला था. ये दो युवा टैलेंटेड लोगो की संघर्ष की कहानी है. और इस मूवी की स्टोरी आसानी से समझ नहीं आएगी.
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>