/mayapuri/media/post_banners/7613a82ec435c74e8adba597f7680e7fcaea32af45193b630ccef5716bc4afe3.jpg)
जी हां, यह सुनकर आप आश्चर्यजनक हो जाएंगे मगर यह सच है कि जब एक हॉलीवुड की अदाकारा गंगा में डूबते डूबते बाल बाल बच गई। दरअसल हुआ यूं कि हॉलीवुड अभिनेत्री टैमी डायरेक्टर अतुल गर्ग की फीचर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ पिकॉक’ की शूटिंग बनारस में कर रही थीं। फ़िल्म के एक महत्त्वपूर्ण दृश्य की शूटिंग गंगा नदी में करनी थी। फ़िल्म के निर्देशक, कैमरामैन और पूरी टीम इस सीन को बखूबी फिल्माने में लगी थी, तभी निर्माता निर्देशक अतुल गर्ग को एहसास हुआ कि टैमी पानी मे डूब रही है और तुरन्त उन्हें हेल्प की ज़रूरत है। निर्देशक की सहयोगी टीम ने तुरन्त एक्शन लिया और हीरोइन को गहरे पानी मे डूबने से बचाया।
डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मैं अपने असिस्टेंट की होशियारी का ज़िक्र करना चाहूंगा जिसकी कोशिशों से एक बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें कि फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ पिकॉक’ से डायरेक्टर अतुल गर्ग अपना हॉलीवुड सफर शुरू करने जा रहे हैं। बनारस में बॉलीवुड-हॉलीवुड कलाकारों के साथ इसकी 45 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है। अमेरिका और टर्की में इसकी बाकी शूटिंग होगी। इसी साल दिसंबर में इसे रिलीज़ करने का इरादा है।
हिंग्लिश लैंगुएज में बन रही इस फिल्म का मुहूर्त मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनिल राजभर ने किया था, इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्वत एवं वेदप्रकाश गुप्ता भी मौजुद थे। फ़िल्म की शूटिंग बनारस के प्रमुख घाटों जैसे अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट पर की गई है। इस फ़िल्म में हॉलीवुड की एक्ट्रेस टैमी, टिम ब्रूस, ब्रेंट के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आसिमा शर्मा, मनीष वाधवा, अब्बास खान होंगे। ईटरनल फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म में बनारस के स्थानीय कलाकार भी नज़र आएंगे। फ़िल्म का विषय ग्लोबल और यूनीवर्सल है, जो इंसानियत के बारे में है।