Advertisment

पुलिस ने अनजाने में चलाई हॉलीवुड ऐक्ट्रेस पर गोली, मौके पर ही हुई मौत

author-image
By Sangya Singh
New Update
पुलिस ने अनजाने में चलाई हॉलीवुड ऐक्ट्रेस पर गोली, मौके पर ही हुई मौत

मेडिकल ड्रामा सीरीज ER से चर्चा में आईं हॉलीवुड एक्ट्रेस वेनेसा मार्केज की पुलिस की गोलियों से मौत हो गई। दरअसल, वेनेसा के लॉस एंजिलिस स्थित घर पर पहुंची पुलिस पर ऐक्ट्रेस ने एकदम असली दिखने वाली टॉय गन तानकर धमकी दी। पुलिस ने इसे असली बंदूक समझ लिया और बचाव में ओपन फायर कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Advertisment

खबरों के मुताबिक, पुलिस वेनेसा के मकान मालिक के फोन पर जांच करने वहां पहुंची थी। उस समय पुलिस के साथ एक डॉक्टर भी मौजूद था। मगर मार्केज के धमकी देने और बंदूक तानने से सारा मामला बिगड़ गया और पुलिस को उन पर गोली चलानी पड़ी।

लॉस एंजिलिस पुलिस के अधिकारी लेफ्टिनेंट मेंडोजा ने बताया कि मार्केज मानसिक समस्याओं से ग्रस्त थीं। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ आए डॉक्टर ने वनीसा से करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की थी, जिसके बाद वेनेसा कुछ ठीक भी लग रही थीं, लेकिन अचानक उनकी मानसिक हालत बिगड़ी और उन्होंने पुलिस की तरफ इशारा करते हुए बंदूक हाथ में उठा ली।

Advertisment
Latest Stories