Advertisment

हॉलीवुड की इस हॉरर फिल्म ने डरा कर तोड़े सारे रिकॉर्ड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हॉलीवुड की इस हॉरर फिल्म ने डरा कर तोड़े सारे रिकॉर्ड

हॉलीवुड मूवीज के लिए लोग क्रेज़ी रहते हैं और अगर वो हॉरर मूवी हो तो ये क्रेज़ और भी बढ़ जाता है। 'अनेबल और कांजरिंग 2' के बाद एक और हॉलीवुड की हॉरर मूवी 'इट' आपको डराने आ गई है। बता दें इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिनों में 1150 करोड़ रुपए हो चुका है। जिसका दूसरा भाग 2019 में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 'इट' मूवी ने इस वीकेंड 10 अगस्त तक 103 जगहों पर 746 मिलियन की ताबड़तोड़ कमाई की है। वही अगर हम आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताएं तो इस फिल्म की कहानी डेर्री नाम के शहर की है। जहाँ एक खूंखार भूतिया जोकर शहर में रहने वाले बच्चों को डराया करता है। डेर्री में रहने वाला ये जोकर यहां रहने वाले एक 7 साल के बच्चे का अपहरण करके उसे खा जाता है। जिसके बाद शहर के बाकी डरे सहमे हुए बच्चों का एक ग्रुप भूतिया जोकर से लड़ता हैं। लगता है ये कहानी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है,जो कि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ हो गया है।

Advertisment
Latest Stories