Advertisment

HOLLYWOOD NEWS : Kim Kardashian के एक्स हसबैंड Kanye West ने शेयर किया पोस्ट कहा, “हॉलीवुड सबसे बड़ा वेश्यालय”

author-image
By Richa Mishra
New Update
HOLLYWOOD NEWS : Kim Kardashian के एक्स हसबैंड Kanye West ने शेयर किया पोस्ट कहा, “हॉलीवुड सबसे बड़ा वेश्यालय”

HOLLYWOOD NEWS :  किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) के एक्स हसबैंड और रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. अब कान्ये (Kanye West) ने अपने एक और कमेंट के साथ चर्चा में बने हुए है. कान्ये ने एक्स वाइफ किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) के परिवार से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दी है.

कान्ये का विवादित पोस्ट –

पेज सिक्स के अनुसार, कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने Victoria Villarroel की बनाई हुई एक वीडियो शेयर किया था. जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) और उनकी छोटी बहन काइली जेनर के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने लिखा था कि पोर्नोग्राफी ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया. साथ ही कान्ये ने कहा कि उन लोगों को पोर्नोग्राफी की लत लगी हुई है.  

अपनी एक्स सास क्रिस जेनर (Kris Jenner) को लेकर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने लिखा, “प्लेबॉय का फोटोशूट अगर क्रिस तुमसे करवाए तो मत करना, जैसे किम और काइली से उसने करवाया था. हॉलीवुड सबसे बड़ा वेश्यालय है.पोर्नोग्राफी ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया. मैं इसके एडिक्शन से जूझ रहा हूं. इंस्टाग्राम इसे प्रमोट करता है. मैं अपनी बेटियों नॉर्थ और शिकागो के साथ ये नहीं होने दूंगा.”

इसके अलावा कान्ये वेस्ट ने किसी अनजान शख्स के साथ मैसेज में बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. माना जा रहा था कान्ये यहां किम से बात कर रहे हैं. इस पोस्ट को कान्ये वेस्ट डिलीट कर चुके हैं. इसमें सामने वाले शख्स ने लिखा था- क्या तुम प्लीज रुक जाओगे. इसपर कान्ये ने जवाब दिया था, ‘आमने सामने बात करने की कोई जरूरत नहीं है. तुम्हें यह चुनने का हक नहीं है कि बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए कहां जाएंगे. तुम्हें बोलना का हक क्यों है. क्योंकि तुम आधे श्वेत हो?’

एक और स्क्रीनशॉट में किम ने अपनी मां क्रिस की तरफ से कान्ये को मैसेज किया था. इसमें लिखा था, ‘उसको बोलो मेरा नाम लेना बंद करे. मैं 67 साल की हो गई हूं और मुझे ये सब अच्छा नहीं लगता. इससे मुझे स्ट्रेस होता है.’ इस मैसेज के जवाब में कान्ये वेस्ट ने लिखा, ‘मेरे अश्वेत बच्चों के बारे में बोलने का हक तुम्हें नहीं है. तुम नहीं बता सकते कि वो कहां स्कूल पढ़ेंगे. वो प्लेबॉय और सेक्स टेप नहीं करेंगे. अपने क्लिंटन दोस्तों को बोलो हिम्मत है तो मेरे सामने आएं. मैं यहीं हूं.’

किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) ने साल 2007 में प्लेबॉय मैगजीन के साथ फोटोशूट करवाया था. वहीं काइली जेनर ने 2019 में अपना मैगजीन फोटोशूट करवाया था.
साल 2014 में किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) और कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने शादी की थी. दोनों के चार बच्चे हैं. दो बेटियां- नॉर्थ वेस्ट और शिकागो वेस्ट और दो बेटे- सालम वेस्ट और सेंट वेस्ट. 2022 के मार्च में किम ने कान्ये से तलाक लेने का ऐलान किया था.


हॉलीवुड  और  बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
 

#bollywood latest news in hindi #Kris Jenner #Hollywood News #bollywood latest news update #Kim Kardashian fashion #Kanye West #Hollywood News Hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri #latest hollywood news in hindi #bollywood latest news updates #Kim Kardashian
Advertisment
Latest Stories