Advertisment

जस्टिन बीबर ने अपनी मंगेतर को पहनाई इतनी महंगी रिंग, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

author-image
By Sangya Singh
New Update
जस्टिन बीबर ने अपनी मंगेतर को पहनाई इतनी महंगी रिंग, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में छाए हैं। हाल ही में जस्टिन बीबर ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड और अमेरिकी मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली है। जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर किया है जिसमें वो और हैली बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं।

Advertisment

जस्टिन को किस कर रही है हैली

इस तस्वीर में हैली जस्टिन को किस करते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप सभी को हैली के हाथों में उनकी इंगेजमेंट रिंग भी दिखाई दें रही होगी। इसके अलावा हैली और जस्टिन की एक और फोटो सामने आई थी जिसमें हैली जस्टिन के गले में हाथ डालकर बैठी हैं और वो अपनी इंगेजमेंट रिंग को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। जस्टिन ने ये दोनों ही फोटोज शेयर कर अपनी सगाई की पुष्टि की है।

आपको बता दें, जस्टिन की उम्र अभी 24 साल है और उनकी मंगेतर हैली की उम्र महज 21 साल और इतनी कम उम्र में ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। इस समय जस्टिन और हैली की सगाई की खबरों के साथ-साथ हैली की अंगूठी की भी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। जस्टिन ने हैली को जो अंगूठी गिफ्ट की है उसकी कीमत का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं।

जस्टिन की सगाई से मुझे कोई फर्क नही पड़ता

खबरों के मुताबिक, हैली को जस्टिन ने 1 करोड़ 71 लाख की अंगूठी गिफ्ट की है। कीमत सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे लेकिन ये बात बिलकुल सच है। वहीं, जस्टिन की सगाई की खबर सुनकर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें जस्टिन की सगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Advertisment
Latest Stories