Advertisment

इराक की मॉडल तारा फारिस की तीन गोलियां मार कर की गई हत्या

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
इराक की मॉडल तारा फारिस की तीन गोलियां मार कर की गई हत्या

इराक की मॉडल तारा फारिस  अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से लोगो के दिलो पर राज करती थी। उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नही था। और अब उनको लेकर खबंर आ रही है की तारा को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है।

खंबर है की वह घटना के वक्त अपनी कार चला रही थीं। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और तीन गोलियां मार कर उनकी हत्या कर दीं। फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि अपनी लाइफस्टाइल और बिंदास अंदाज वजह से तारा लगातार चरमपंथियों के निशाने पर थीं।

बता दें की तारा अकसर अपनी  हॉट और सेक्सी लुक को लेकर चर्चा में रहती थी। तारा अपने टैटू, बालों के अलग-अलग रंगों और डिजाइनर कपड़ों  की वजह से अपने लुक को और  खूबसूरत  बनाती रहती थी उनके इंस्टाग्राम पर करीब 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।

Advertisment
Latest Stories