/mayapuri/media/post_banners/354e4f670335d41e8fe1abf6200f944f11cb486fe5079798d2feaa5f113b823e.jpg)
‘पाईरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रेंचाइजी’ में कैप्टन जैक स्पैरो की भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप अब इस सीरीज में नज़र नहीं आएंगे। खबर है कि जॉनी डेप को इस सीरीज़ से हटा दिया गया है। डिज्नी फिल्म प्रोडक्शन के प्रमुख सीन बेली ने इस बात की जानकारी दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/89adb93655c79eb6fcfd72b919ec825a3ac99a9c066a5fccf148eb718bb4e815.jpg)
एक इंटरव्यू में जब बेली से यह पूछा गया कि क्या पॉल वरनिक और हेट रीस की लिखी ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ रिबूट डेप के बिना कामयाब हो पाएगी, उन्होंने कहा, ‘हम एक नई ऊर्जा और उत्साह लाना चाहते हैं। मुझे पाइरेट्स फिल्में बहुत पसंद हैं, लेकिन पॉल और हेट इसे नया बनाने में दिलचस्पी रखते हैं। इसलिये मैंने उन्हें यह काम सौंपा।’
/mayapuri/media/post_attachments/5dc4ab60dc7a3cb7cd8ad7b996cf6b9d03444c0f5f8e9af7bdfba862054ec640.jpg)
डेप के बाहर होने की खबर स्क्रिप्ट राइटर स्टुअर्ट बिएटी ने अक्टूबर में दी थी। स्टुअर्ट ने फ्रेंचाइजी के साथ डेप के सफर को शानदार बताया था। जॉनी डेप ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के साथ पिछले 14 सालों से जुड़े थे। आपको बता दें, कि वे इस सीरीज की सभी पांच फिल्मों में जैक स्पैरो के लीड रोल में नजर आए थे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)