Advertisment

पाईरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में अब नज़र नहीं आएंगे जैक स्पैरो, इस वजह से बाहर किए गए जॉनी डेप

author-image
By Sangya Singh
New Update
पाईरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में अब नज़र नहीं आएंगे जैक स्पैरो, इस वजह से बाहर किए गए जॉनी डेप

‘पाईरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रेंचाइजी’ में कैप्टन जैक स्पैरो की भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप  अब इस सीरीज में नज़र नहीं आएंगे। खबर है कि जॉनी डेप को इस सीरीज़ से हटा दिया गया है। डिज्नी फिल्म प्रोडक्शन के प्रमुख सीन बेली ने इस बात की जानकारी दी है।

Advertisment

publive-image

एक इंटरव्यू में जब बेली से यह पूछा गया कि क्या पॉल वरनिक और हेट रीस की लिखी ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ रिबूट डेप के बिना कामयाब हो पाएगी, उन्होंने कहा, ‘हम एक नई ऊर्जा और उत्साह लाना चाहते हैं। मुझे पाइरेट्स फिल्में बहुत पसंद हैं, लेकिन पॉल और हेट इसे नया बनाने में दिलचस्पी रखते हैं। इसलिये मैंने उन्हें यह काम सौंपा।’

publive-image

डेप के बाहर होने की खबर स्क्रिप्ट राइटर स्टुअर्ट बिएटी ने अक्टूबर में दी थी। स्टुअर्ट ने फ्रेंचाइजी के साथ डेप के सफर को शानदार बताया था। जॉनी डेप ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के साथ पिछले 14 सालों से जुड़े थे। आपको बता दें, कि वे इस सीरीज की सभी पांच फिल्मों में जैक स्पैरो के लीड रोल में नजर आए थे।

Advertisment
Latest Stories