Advertisment

"जस्टिन बीबर" के एशिया और नॉर्थ अमेरिका के 14 शो हुए कैंसिल

author-image
By Mayapuri Desk
"जस्टिन बीबर" के एशिया और नॉर्थ अमेरिका के 14 शो हुए कैंसिल
New Update

शायद आपको याद होगा कि 'जस्टिन बीबर' लम्बे समय से एक टूर पर थे। जिसके चलते मई के महीने में बीबर ने भारत में भी परफॉर्म किया था। जिसके टिकट्स हद से ज़्यादा महंगे होने के बावजूद भी हाथों हाथ बिक गए थे।  लेकिन अब उनके इस टूर को कैंसिल कर दिया है जी हाँ ख़बरों के अनुसार जस्टिन बीबर को बाकी के बचे टूर में, जो कि सितंबर से शुरू होना था, के दौरान जापान, फिलीपींस, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, और इंडोनेशिया में परफॉर्म करना था। लेकिन पॉप स्टार 'जस्टिन बीबर' ने अपने 'पर्पस वर्ल्ड टूर' को कैंसिल कर दिया है। जिसके बारे मेंजस्टिन के पब्लिसिस्ट ने जानकारी दी कि बीबर के बाकी बचे हुए टूर को आकस्मिक परिस्थितियों के चलते कैंसिल किया जा रहा है। इस कदम के चलते अगले 3 महीने में एशिया और नॉर्थ अमेरिका में होने वाले 14 शो अब नहीं होंगे। बीबर ने अपनी एलबम 'पर्पस' के प्रमोशन के लिए अब तक 150 से ज्यादा शो कर लिए थे। हर शो में एवरेज 40,000 टिकट बिके थी।

वहीँ हम आपको बता दें कि जस्टिन बीबर ने अब तक खुद इस फैसले पर कोई सफाई नहीं दी है, लेकिन खबर के अनुसार बीबर के लिए ये सब बहुत हो गया था। बहुत सोच विचार के बाद जस्टिन बीबर ने इसे कैंसिल करने का फैसला लिया। इससे पहले खबर आई थी कि बीजिंग कल्चर ब्यूरो ने चीन में बीबर के शो पर रोक लगा दी थी। ब्यूरो के अनुसार, ''जस्टिन बीबर शानदार गायक तो हैं, लेकिन वह साथ में विवादित भी हैं।'' जो कि एक और वजह हो सकती है जस्टिन के इस बड़े कदम की।

#Justin Bieber #Purpose World Tour
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe