/mayapuri/media/post_banners/c10c9b1e708f07dc4ac8f4b97762caa588881bff0391635254f86157173f20eb.jpg)
हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने इसी साल हैली बाल्डविन के साथ शादी की है। दोनों ने 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था और अब दोनों शादी के बंधन में साथ बंधकर खुश है। दोनों की अकसर साथ में कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
हाल ही में एक बार फिर जस्टिन बीबर और अनकी पत्नी हैली बाल्डविन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बाल्डविन के साथ स्पॉट हुए। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में जस्टिन और हैली मैचिंग आउटफिट पहने हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में जस्टिन पिंक कलर की हूडी के साथ ब्लैक लोअर पहने हुए कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, हैली भी पिंक कलर की ट्रेक सूट पहने हुए कैजुअल अंदाज में नजर आ रही हैं। हैली के आउटफिट की कीमत तकरीबन £174.81 यानी 15,996.71 बताई जा रही है। आउटफिट के साथ हैली के मैचिंग हेयर उनकी लुक को परफैक्ट बने रहे हैं। पति पत्नी एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की जोडी फैंस को काफी पसंद आ रही है।
बता दें की जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था। डेटिंग के कुछ दिनों बाद ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था, लेकिन कुछ समय बाद अचानक दोनों की शादी की शंबरे आने लगी कहा जा रहा था की जस्टिन ने घुटनों पर बैठ कर हैली को प्रपोज़ किया। कई लोग इन खबरों की महज एक अफवाह मान रहे थे। लेकिन उसके बाद में जस्टिन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपनी और हैली की तस्वीरें शेयर कर ये साबित कर दिया था कि वह एक दूसरे के होने जा रहे है।