Advertisment

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट

अमेरिकी के मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हेली बाल्डविन दुनिया के पापुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं, यह कपल अक्सर सुर्खियों में छाया रहता हैं पिछले दिनों यह कपल काफी चर्चा में रहा है।

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट

बता दें कि दोनों ने दोबारा से 30 सितंबर, 2019 को साउथ कैरोलिना के लग्जरी रिसॉर्ट में शादी की थी। इससे पहले भी दोनों एक बार शादी कर चुके थे। बीते शुक्रवार को जस्टिन बीबर की वाइफ हेली बाल्डविन का जन्मदिन था।

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट

जिसे दोनों ने एक दुसरे के साथ सेलेब्रेट किया, वाइफ के जन्मदिन के मौके पर जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और हेली की तस्वीर का कोलॉज पोस्ट किया है।

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट जस्टिन बीबर

इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'हैपी बर्थ डे बेब्स! तुम मुझे रोज बेहतर बनाना चाहती हो! जिस तरह से तुम जिंदगी जीती हो, वह बहुत आकर्षक है। तुम मुझे हर तरह से प्रेरित करती हो। नेक्स्ट सीजन बेबीज।'

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट जस्टिन

बता दें कि जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन की दूसरी बार में शादी के मौके पर परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के समय की फोटोज और विडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थी।

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट जस्टिन बीबर

वहीं दोनों ने पिछली गर्मियों में सगाई की थी। दोनों में काफी प्यार नजर आता हैं वही दोनों एक दुसरे के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।

यहाँ देखे कापले का रोमेंटिक वीडियो

जस्टिन कई बार अपनी वाइफ की फोटोज शेयर कर प्यारा सा मेसेज पोस्ट करते नजर आते हैं।

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बाल्डविन के बर्थडे पर शेयर किया लवइंग पोस्ट आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और 

#justin wish wife #justin marry hailey #hailey baldwin bieber birthday #Hailey Baldwin #Justin Bieber
Advertisment
Latest Stories