/mayapuri/media/post_banners/348f46f5014b176d7845c360c6415f0d91b3cec44dc291851852da96592af48d.jpg)
अमेरिकी के मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हेली बाल्डविन दुनिया के पापुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं, यह कपल अक्सर सुर्खियों में छाया रहता हैं पिछले दिनों यह कपल काफी चर्चा में रहा है।
बता दें कि दोनों ने दोबारा से 30 सितंबर, 2019 को साउथ कैरोलिना के लग्जरी रिसॉर्ट में शादी की थी। इससे पहले भी दोनों एक बार शादी कर चुके थे। बीते शुक्रवार को जस्टिन बीबर की वाइफ हेली बाल्डविन का जन्मदिन था।
जिसे दोनों ने एक दुसरे के साथ सेलेब्रेट किया, वाइफ के जन्मदिन के मौके पर जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और हेली की तस्वीर का कोलॉज पोस्ट किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/8f51220cfd7425df61ef5a89afdbf6eb079fb3a29c5abb46dad5f3d2bfb4bdd5.jpg)
इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'हैपी बर्थ डे बेब्स! तुम मुझे रोज बेहतर बनाना चाहती हो! जिस तरह से तुम जिंदगी जीती हो, वह बहुत आकर्षक है। तुम मुझे हर तरह से प्रेरित करती हो। नेक्स्ट सीजन बेबीज।'
/mayapuri/media/post_attachments/af5544db23d8479b20b96709a262c1ef558305cff329e2a3c080974d5a583c34.jpg)
बता दें कि जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन की दूसरी बार में शादी के मौके पर परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के समय की फोटोज और विडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थी।
/mayapuri/media/post_attachments/b9e109e753308430861652a46b713aca9ca37ecd25d93b934a3a27ecfca04424.jpg)
वहीं दोनों ने पिछली गर्मियों में सगाई की थी। दोनों में काफी प्यार नजर आता हैं वही दोनों एक दुसरे के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।
यहाँ देखे कापले का रोमेंटिक वीडियो
जस्टिन कई बार अपनी वाइफ की फोटोज शेयर कर प्यारा सा मेसेज पोस्ट करते नजर आते हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और