New Update
/mayapuri/media/post_banners/63443a2b6382d8855a949310347452d819dd3aa96e2dc6a0b179257ca255b96b.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस केंडल जेनर अपनी ड्रेस की वजह से खबरों में आ गईं हैं। जी हां, केंडल कल कान्स में रेड कार्पेट पर उतरी और पूरी तरह बोल्ड अंदाज में नजर आईं। केंडल ने रेड कार्पेट के लिए semi-sheer ड्रेस चुना। ये ड्रेस पूरी ट्रांसपेरेंट थी।
वैसे तो कई अभिनेत्रियां ब्रालेस नज़र आई हैं लेकिन इस रेड कार्पेट पर केंडल इस ड्रेस के अंदर कुछ भी नहीं पहने हुए थीं। इस वजह से उनके इस लुक को देखकर लोग शॉक्ड रह गए। हालांकि उनके इस लुक की तारीफ हो रही है।
आपको बता दें अभी कान्स (Cannes) में दीपिका पादुकोण, कंगना रनोत, हुमा कुरैशी, मल्लिका शेरावत और साउथ स्टार धनुष मौजूद हैं। 12 मई को सोनम कपूर, ऐश्रर्या राय और कटरीना कैफ भी कान्स में पहुंचने वाले हैं।
Latest Stories