/mayapuri/media/post_banners/5ddc9d83a961262e6b1ea2c53d2dea9b2cfd39a4db422387268af71b17b5865e.jpg)
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड एक माँ और उसकी अपने बच्चे को लेकर भावनाए बिल्कुल सामान्य होती हैं और जब भी कोई किसी माँ से उसके बच्चे को छीनने की कोशिश करता है तो उसे झेलना पड़ता है उस माँ का भयानक रूप। ऐसी ही एक हॉलीवुड फिल्म 'किडनैप' की रिलीजिंग डेट आ चुकी है। लुइस प्रीटो द्वारा निर्देशित यह फिल्म बेटे को अपहर्ताओं के चंगुल से बचाने के लिए संघर्ष करने वाली एक मां की कहानी है। फिल्म में ल्यू टेंपल, सेज कोरेया और क्रिस मैकगिन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जिसका ट्रेलर पिछले साल अगस्त में रिलीज़ किया जा चूका है। जी हाँ इस फिल्म की अभिनेत्री हैले बेरी अभिनीत फिल्म ‘किडनैप’ अब भारत में चार अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म वितरकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है की पीवीआर पिक्चर्स ने इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की योजना बनाई है।