/mayapuri/media/post_banners/eddb10a804b0c215c0b58b887744be5dad56b71c047d8fb192c0446410854a05.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से राष्ट्रपति बने हैं तब से उनसे कई लोग नाराज़ हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस और रिएलिटी टीवी शो से सुर्खियां बटोरने वाली किम कार्दशियन ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक बयान दिया है। 36 वर्षीय स्टार किम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहीं ज्यादा बेहतर उनकी चार साल की बेटी नॉर्थ वेस्ट अमेरिका को चला सकती है। किम ने हॉर्पर बाजार की सितंबर माह की एक पत्रिका में छपे एक इंटरव्यू के दौरान व्हाइट हाउस के लिए अपनी पसंद के बारे में बताते हुए कहा कि 'वर्तमान राष्ट्रपति नहीं, बल्कि अमेरिका को कोई भी इससे बेहतर ढंग से चला सकता है। मेरी बेटी इसके लिए बेहतर रहेगी'।
Kim Kardashianअपने इस इंटरव्यू के दौरान किम ने कहा,'कई बार मुझे लगता है कि मैं खुद कई राजनीतिक मुद्दों पर बात करना चाहती हूं'। हालांकि आपको बहुत सावधान होकर आपनी किसी बात को रखना होता है क्योंकि कोई भी इंसान आपकी बातों को गलत तरीके से ले सकता है'। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी इमेज खराब नहीं करना चाहती हूं। इसके अलावा मैं हमेशा ध्यान रखती हूं कि मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे'।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)