/mayapuri/media/post_banners/ae47be014ee0fd40357ae4f20516293b2da9c1ea88d6e5a60c1dcde3a42e51b8.jpg)
पॉप सिंगर लेडी गागा अपनी हॉट तस्वीरों और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। वह अकसर अपने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल भी हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/f81602bad2e07ddae087dc60e8dd6192d4baf542241ddbf6c199db8e0327dea7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7fc801d34b79fd0d08bf22e107fe91677b396723923bff734eee3da180d65c67.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b8c74af96e4574dafadf880b17e5ca1f3550a2b031ad8fbeae052703851092e4.jpg)
हाल ही में एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, लेडी गागा32वें अमेरिकी सिनेमामाथेक अवॉर्ड को अटेंड करने पहुंची। जहां ब्रैडली कूपर को सम्मानित किया गया। इस दौरान लेडी गागा गोल्डन कलर की सेक्सी ड्रेस पहने नजर आई जिसमें उनका बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा था। वहीं कुछ तस्वीरों में 32 साल की सिंगर 74 साल के को-स्टार सैम इलियट के साथ लिप किस करती हुईं नजर आ रही हैं। लेडी गागा की यह बोल्ड तस्वीरों सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है। लोगों को गागा का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद है।
/mayapuri/media/post_attachments/e9133ed53b059919b4db33125ced8dcb223896a2164f5bb857333fe134dc35bc.jpg)
बता दें कि लेडी गागा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा साल 2011 में आए लेडी गागा के गाने 'बोर्न दिस वे' ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। यह इसलिए भी था क्योंकि उनके इस गाने की कॉपी एक मिलियन से ज्यादा बिकी थी। लेडी गागा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)