/mayapuri/media/post_banners/591ebf718b81044e896e9fa904181e2bcda41f3339ffd35c8d1d4b4df73b8866.jpg)
पॉप सिंगर लेडी गागा अपनी हॉट तस्वीरों और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। लोग उनके गाने और लुक के फैन है। और अब गागा ए स्टार इज बॉर्न’ से अभिनय की शुरूआत करने जा रही है। लेकिन लेडी गागा का कहना है की उन्हें लगता था की वह कभी एक्टर नहीं बन सकतीं।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब लेडी गागा से उनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें लगने लगा था कि वह कभी एक्टर नहीं बन सकतीं क्योंकि ऑडीशन के वक्त उनका अभिनय खराब होता था। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। गागा ने आगे बताते हुए कहा मैं अभिनेत्री नहीं बन सकी, ऑडिशन में मेरा अभिनय खराब था। मुझे कभी काम नहीं मिला।’’ उन्होंने इसका श्रेय एक्टर ब्रैडले कूपर को देते हुए कहा की उन्होंने मेरी क्षमताओं को पहचाना। इस पूरी प्रक्रिया में सबसे चुनौतीपूर्ण था उनके रोल के मुताबिक खुद को संवेदनशील दिखाना...लेकिन उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया।’’ उनकी यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।