/mayapuri/media/post_banners/c677343ae1f2140dabc44e93ceeeb091e2bab32e1cea7899db67989783bc9d93.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रैस कॉर्टनी कर्दाशियां अकसर अपने बोल्ड लुक और सेक्सी फिगर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायर हो जाती है। लोग उनके हॉट फिगर के दिवाने है।
हाल ही में फिर एक बार कॉर्टनी की कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे कॉर्टनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फऐंस के साथ शेयर किया है। इन लेटेस्ट तस्वीरों में कॉर्टनी ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई है। जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है। कॉर्टनी कैमरे के सामने बोल्ड अंदाज में पोज भी दे रही है। इस दौरान कॉर्टनी बेहद मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही है। लोगों की उनकी यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है।
बता दें की कॉर्टनी कर्दाशियां सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करती रहती हैं। कॉर्टनी किम कर्दाशियां की बहन हैं। वह टीवी रियलिटी शो ‘Filthy Rich: Cattle Drive' का हिस्सा भी रही हैं। उन्होंने शो 'वन लाइफ टू लीव' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।