/mayapuri/media/post_banners/5814d882136ee5a4db425c46eb6dc9314982eaa359754aeb9e4fb79fdb5df96e.jpg)
अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मार्कल किसी न किसी वजह से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस वक्त यह रॉयल कपल ओशेनियाई देशों के 16 दिन के रॉयल टूर पर है। वहीं, मेगन की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को टोंगा पहुंची मेगन ने फ्लाइट से उतरते वक्त जो रेड ड्रेस पहन रखी थी उसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन ड्रेस पहनते वक्त मेगन ने एक ऐसी गलती कर दी। जिसकी वजह से लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/56274d326d3c943460bd4359441a5afa7d95c22405371f89d51da67812822281.jpg)
ड्रेस का टैग निकालना भूल गईं मेगन मार्कल
दरअसल, फ्लाइट से उतरते वक्त कैमरा की नज़रें जब उनकी ड्रेस पर पड़ी तो उनकी ड्रेस पर लगा हुआ टैग साफ नज़र आ गया। उनकी ड्रेस को देखकर साफ पता चल रहा है कि मेगन अपनी ड्रेस में लगे उस टैग को निकालना भूल गईं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/36742aebda4b582518b20a78c2ff503a2e8972c0c0bad356013e19eb635ee40c.jpg)
ड्रेस की कीमत 32 हजार (444 डॉलर)
खबरों के मुताबिक, ये ड्रेस का रेट टैग था, जिसे उनकी ड्रेस से हटाया नहीं गया था। इस खबर के मुताबिक मेगन की ड्रेस करीब 32 हजार (444 डॉलर) की है। आपको बता दें कि दोनों पति-पत्नी फिजी से 90 मिनट की फ्लाइट से टोंगा की राजधानी नुकुआ'लोफा पहुंचे।
/mayapuri/media/post_attachments/b3345f515ebcd29f7a26b2f5c440b8fd0caeb7208b4ee1995e6a45a6acb508b6.jpg)
सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक
मेगन की इस रेड ड्रेस और इस पर लगे टैग की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसे लेकर जहां कई लोगों ने मेगन पर सवाल उठाए, तो वहीं कई लोगों ने यह भी कहा मेगन हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं, उनकी ड्रेस पर टैग लगा हो या नहीं।
/mayapuri/media/post_attachments/41fa78d4df41853a8c194c1ebb92e8e4e2bead41be172746b7a8390cc36b7bfe.jpg)
सुर्खियों में रहती हैं मेगन
बता दें कि इंग्लैंड के प्रिंस हैरी के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टूर पर गईं मेगन की खूबसूरत पिक्चर्स ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। एक्ट्रेस से शाही परिवार की सदस्य बनीं मेगन अपने स्टाइल स्टेटमेंट और जमीन से जुड़े अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/fff00cd9dac2bd6f090892c51f106117ed7ddc70627d1b56ef36133dc2ba7c94.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3a4ea2673e4ea7986a8ca624aa06ccba5127825342205aa9fdf72ed6e144fec5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)