Advertisment

ड्रेस पहनते वक्त मेगन मार्कल ने नहीं दिया इस बात का ध्यान, लोगों ने उड़ाया मज़ाक

author-image
By Sangya Singh
New Update
ड्रेस पहनते वक्त मेगन मार्कल ने नहीं दिया इस बात का ध्यान, लोगों ने उड़ाया मज़ाक

अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मार्कल किसी न किसी वजह से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस वक्त यह रॉयल कपल ओशेनियाई देशों के 16 दिन के रॉयल टूर पर है। वहीं, मेगन की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को टोंगा पहुंची मेगन ने फ्लाइट से उतरते वक्त जो रेड ड्रेस पहन रखी थी उसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन ड्रेस पहनते वक्त मेगन ने एक ऐसी गलती कर दी। जिसकी वजह से लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Advertisment

publive-image

ड्रेस का टैग निकालना भूल गईं मेगन मार्कल

दरअसल, फ्लाइट से उतरते वक्त कैमरा की नज़रें जब उनकी ड्रेस पर पड़ी तो उनकी ड्रेस पर लगा हुआ टैग साफ नज़र आ गया। उनकी ड्रेस को देखकर साफ पता चल रहा है कि मेगन अपनी ड्रेस में लगे उस टैग को निकालना भूल गईं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

publive-image

ड्रेस की कीमत 32 हजार (444 डॉलर)

खबरों के मुताबिक, ये ड्रेस का रेट टैग था, जिसे उनकी ड्रेस से हटाया नहीं गया था। इस खबर के मुताबिक मेगन की ड्रेस करीब 32 हजार (444 डॉलर) की है। आपको बता दें कि दोनों पति-पत्नी फिजी से 90 मिनट की फ्लाइट से टोंगा की राजधानी नुकुआ'लोफा पहुंचे।

publive-image

सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक

मेगन की इस रेड ड्रेस और इस पर लगे टैग की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसे लेकर जहां कई लोगों ने मेगन पर सवाल उठाए, तो वहीं कई लोगों ने यह भी कहा मेगन हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं, उनकी ड्रेस पर टैग लगा हो या नहीं।

publive-image

सुर्खियों में रहती हैं मेगन

बता दें कि इंग्लैंड के प्रिंस हैरी के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टूर पर गईं मेगन की खूबसूरत पिक्चर्स ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। एक्ट्रेस से शाही परिवार की सदस्य बनीं मेगन अपने स्टाइल स्टेटमेंट और जमीन से जुड़े अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

publive-image

publive-image

Advertisment
Latest Stories